200MP कैमरा वाले Vivo के दो शानदार 5G फोन लॉन्च, सेल 10 दिसंबर से शुरू

नई दिल्ली: Vivo X300 और X300 Pro स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए हैं। ये दोनों फोन मीडियाटेक के नए Dimensity 9500 प्रोसेसर के साथ आए हैं। इनमें Zeiss के अपग्रेडेड कैमरे और फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियां भी मिलती हैं। Vivo X300 सीरीज के ये नए मॉडल बेहतर कैमरा क्वालिटी के साथ आए हैं।

फोन्स में 16GB तक RAM के साथ 512GB तक स्टोरेज है। Vivo X300 की शुरुआती कीमत 75,999 रुपये है। यह इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। वहीं, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 81,999 रुपये है। 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 85,999 रुपये में लाया गया है। प्रो वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। इसमें 16GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज है। इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो रही है। दोनों फोन की बिक्री 10 दिसंबर से शुरू हो जाएगी।

Vivo X300 Pro में 6.78 इंच का 8T LTPO फोन में 6,510mAh की बैटरी मिलती है। यह 90W वायर्ड चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सीरीज के प्रो वेरिएंट में 50MP का Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर है। इसमें 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 200MP का Samsung HPB टेलीफोटो सेंसर भी है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का Samsung JN1 सेंसर दिया गया है। यह फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ 6.0, USB-C 3.2 और Wi-Fi 6 के साथ आता है।

Vivo X300 में 6.31 इंच का 8T LTPO डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट भी 120Hz है और यह HDR को सपोर्ट करती है। इसमें 6,040mAh की बैटरी दी गई है। इसमें भी 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। पीछे की तरफ इसमें 200MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है।

Vivo X300 को तीन कलर Elite Black, Mist Blue और Summit Red में लाया गया है। वहीं, प्रो वेरिएंट दो कलर ऑप्शन Elite Black और Dune Gold में आया है। फोन के साथ कंपनी ने vivo ZEISS 2.35x टेलीफोटो एक्सटेंडर किट भी लॉन्च की है। इसकी कीमत 18,999 रुपये है। फोन्स को अमेजन, फ्लिपकार्ट और वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।