MG SELECT ने लगाई हैट्रिक: जयपुर में खोला 15वां आलीशान शोरूम, 1,000+ कारों की बिक्री, लग्ज़री EV में नंबर 2 का ताज

गुरुग्राम: JSW MG Motor India ने अपने लग्ज़री रिटेल चैनल MG SELECT के विस्तार की घोषणा की है। कंपनी का नेटवर्क अब देश के 14 प्रमुख शहरों में 15 एक्सपीरियंस सेंटर्स तक पहुंच गया है। जयपुर में 15वें एक्सपीरियंस सेंटर की शुरुआत,1000 से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री और लग्जरी ईवी में नंबर 2 का ताज पहनकर MG SELECT ने ट्रिपल रिकॉर्ड बनाकर हैट्रिक लगाई है।

MG SELECT के शोरूम्स से अब तक 1,000 से अधिक गाड़ियां बिक चुकी हैं। Cyberster और M9 की बढ़ती लोकप्रियता के दम पर यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। MG Cyberster पर 4–5 महीने की वेटिंग और लग्ज़री MPV सेगमेंट में M9 की मजबूत पकड़ के साथ JSW MG Motor India भारत के लग्ज़री EV सेगमेंट में दूसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी बन गया है।

जयपुर की ऑटोमोबाइल मार्केट में लग्ज़री का एक नया अध्याय जुड़ गया है। JSW MG Motor India ने शहर में MG Select का अनोखा एक्सपीरियंस सेंटर शुरू किया है। इससे कंपनी ने कार खरीदने की परिभाषा बदलने की ओर कदम उठाया है। जयपुर के टोंक रोड स्थित सांगानेर फ्लाईओवर के पास MG SELECT के 15वें एक्सपीरियंस सेंटर की थीम ‘रिइमेजिनिंग लग्ज़री’ पर आधारित है।
जयपुर का MG SELECT एक्सपीरियंस सेंटर किसी आम शोरूम जैसा नहीं, बल्कि एक आर्ट गैलरी जैसा महसूस होता है। यहां का डिज़ाइन साफ-सुथरा और मन को लुभाने वाला है। यह काफी खुली जगह और रोशनी भरपूर है। इस आलीशान शोरूम में ग्राहक का पूरा ध्यान कार पर ही रहता है।

MG के दोनों लोकप्रिय लग्ज़री मॉडल MG Cyberster और MG M9 यहां प्रमुख आकर्षण हैं। Cyberster मात्र 3.2 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ने वाली भारत की सबसे तेज़ MG कार है, जिसका एक्स-शोरूम मूल्य 74.99 लाख रुपये है। वहीं प्रेसिडेंशियल लिमोज़ीन MG M9 की कीमत 69.90 लाख रुपये रखी गई है। JSW MG Motor India के प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि, “इंडिया में दूसरी सबसे बड़ी लग्ज़री EV ब्रांड बनने का हमारा सफर यह दिखाता है कि हम हर स्तर पर उत्कृष्टता और ग्राहक संतुष्टि को प्राथमिकता देते हैं। MG SELECT से हम ग्राहकों को ऐसा अनुभव देना चाहते हैं, जहां तकनीक, स्टाइल और भरोसा एक साथ मिले