5 जनवरी 2026 को लॉन्च होगी Mahindra XUV 7XO, सोशल मीडिया पर टीजर ने मचाई धूम

नई दिल्ली: इंडिया के एसयूवी बाजार में ट्रेंडसेटर Mahindra XUV700 एक ऐसी कार है, जिसने सिर्फ चार साल में 3 लाख से ज्यादा परिवारों का भरोसा जीता और प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट की परिभाषा बदल दी। अब उसी मजबूत बुनियाद और डीएनए पर बनी Mahindra XUV 7XO का वर्ल्ड प्रीमियर 5 जनवरी 2026 को होगा। Mahindra XUV 7XO के डिजाइन, टेक्नोलॉजी और फीचर्स में बड़े बदलाव किए जाएंगे। सोशल मीडिया पर कंपनी की ओर से जारी टीजर ने काफी धूम मचाई है।

Mahindra XUV 7XO सिर्फ नेक्स्ट-जेन नहीं, बल्कि ‘इवॉल्यूशन प्लस’ मॉडल है, जो पहले से ज़्यादा प्रीमियम, स्मार्ट और डायनामिक है। इसमें नेक्सट लेवल का डिज़ाइन, टेक्नोलॉजी और प्रीमियम एहसास जुड़ा है। डिज़ाइन ज्यादा मॉडर्न, शार्प और एयरोडायनामिक है। इंटीरियर पहले से ज्यादा लग्जरी और टेक-फोकस्ड है।

Mahindra XUV 7XO के इंटीरियर में बैठते ही कार एक लाउंज जैसी आरामदायक जगह महसूस होगा। XUV 7XO का इंटीरियर इतना मॉडर्न, डिजिटल और फीचर-पैक है कि उसमें बैठकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी हाई-टेक केबिन में हैं, जहां सब कुछ आपकी जरूरत के हिसाब से स्मार्ट तरीके से काम करता है। कार के इंटीरियर में तीन-स्क्रीन सेटअप ड्राइवर डिस्प्ले, सेंट्रल इंफोटेनमेंट और पैसेंजर डिस्प्ले मिलेगा। 7XO में दूसरे रो में वेंटिलेटेड कैप्टन सीट्स, Harman Kardon का Dolby Atmos ऑडियो, फ्रंट पार्किंग सेंसर और सेल्फ-पार्किंग सिस्टम जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं।

Mahindra XUV 7XO 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन 197 bhp/380 Nm के साथ आएगा, जबकि 2.2L डीज़ल 182 bhp और 450 Nm तक का टॉर्क देगा। पेट्रोल और डीज़ल इंजन और बेहतर बनाया जाएगा, जिससे ड्राइव में ज्यादा ताकत, कम कंपन और ज्यादा आराम महसूस हो।

कंपनी ने नई कार के नाम की आधिकारिक घोषणा वाला प्रमोशनल वीडियो या टीजर जारी किया गया है। कंपनी का मकसद नई गाड़ी के नाम का ऐलान करने के साथ ही डिजाइन या कॉन्सेप्ट की थोड़ी जानकारी देकर लोगों में उत्सुकता बढ़ाना है। विडियो के आने के बाद सोशल मीडिया पर कार को लेकर भारी उत्साह है। उम्मीद है XUV 7XO सिर्फ फेसलिफ्ट नहीं, बल्कि भारतीय सड़कों पर एक नए ट्रेंड की शुरुआत साबित होगी।