नई दिल्ली: इंडिया में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट का मुकाबला और भी रोमांचक होने वाला है। Kia ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Seltos के नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल का टीज़र जारी कर दिया है। Kia अपनी लोकप्रिय SUV Seltos में इस बार डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस तीनों में जबरदस्त बदलाव लेकर आ रही है।
नया Seltos अवतार सिर्फ एक फेसलिफ्ट नहीं, बल्कि एक पूरी तरह से अपग्रेडेड और हाई-टेक एसयूवी के रूप में पेश होने जा रहा है। नई Kia Seltos का भारत में ऑफिशियल डेब्यू डेट 10 दिसंबर तय किया गया है। कंपनी ने टीजर में एसयूवी को एक्स-लाइन वेरिएंट में दिखाया है, जिसकी पहचान इसका मैट ब्लैक फिनिश है। डिजाइन के मामले में यह मॉडल पहले से कहीं ज्यादा स्पोर्टी और मॉडर्न नजर आता है।
टीजर में SUV के रियर सेक्शन में सबसे बड़ा बदलाव दिखता है। इसमें कनेक्टेड LED टेल लाइट्स, बिल्कुल नए LED DRLs, अट्रैक्टिव LED फॉग लैंप्स और पेंटागन-शेप्ड इंसर्ट्स के साथ नया रियर बंपर है। इसके अलावा इंटीग्रेटेड स्पॉइलर में हाई-माउंटेड स्टॉप लैम्प और नया शार्क-फिन एंटीना SUV की स्टाइल को और शार्प बनाते हैं।
नई Seltos के इंटीरियर में कंपनी केबिन को पूरी तरह नए लेआउट में पेश करेगी, जहां डैशबोर्ड पहले से ज्यादा साफ-सुथरा और मॉडर्न होगा। सेंटर कंसोल को भी ऐसे री-डिज़ाइन किया जाएगा कि कंट्रोल्स तक हाथ आसानी से पहुंचे और इस्तेमाल करने में ज्यादा सुविधा मिले। बड़े डिजिटल स्क्रीन सेटअप से सारी जानकारी एक ही नजर में और ज्यादा क्लियर दिखाई देगी—चाहे वो नेविगेशन हो, म्यूज़िक हो या कार की ड्राइविंग जानकारी। 65W Type-C फास्ट चार्जिंग ऐसा फीचर है जो इस्तेमाल में तुरंत फर्क दिखाएगा—मोबाइल या गैजेट सेकंडों में चार्ज होने लगेंगे, खासकर लंबी ड्राइव में यह बड़ा फायदा देगा।
केबिन की थीम पहले से ज्यादा प्रीमियम और आधुनिक होने वाली है—ऐसी कि कार में बैठते ही एक क्लासी, हाई-टेक फील आए और ड्राइविंग एक्सपीरियंस एकदम नए लेवल पर पहुंच जाए। नई Seltos इंजन में 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन हो सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी इस बार एक हाइब्रिड वेरिएंट जोड़ने पर विचार कर रही है।
