EXCON 2025 : Ashok Leyland के पावर बम, नए P15 और H4 इंजन लॉन्च

नई दिल्ली: Hinduja Group की प्रमुख भारतीय कंपनी और देश की अग्रणी कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी Ashok Leyland ने EXCON 2025 में अपने नए P15 (49 और 55 HP) और H4 Unipack (55 और 74 HP) इंजन लॉन्च किए गए। ये दोनों इंजन पूरी तरह CEV Stage V उत्सर्जन मानकों के अनुरूप तैयार किए गए हैं। इन इंजनों को ऐसी मशीनों में इस्तेमाल के लिए बनाया गया है जो सड़क पर नहीं, बल्कि खेत, खदान, फैक्ट्री और कंस्ट्रक्शन साइट जैसी जगहों पर काम करती हैं। ये इंजन ज़्यादा ताकत देते हैं, कम ईंधन खर्च करते हैं और लंबे समय तक भरोसेमंद परफॉर्मेंस देने के लिए बनाए गए हैं।

कंपनी ने इन इंजनों को अपने विश्वस्तरीय मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में विकसित किया है। 9 से 13 दिसंबर 2025 तक बेंगलुरु के Bangalore International Exhibition Centre (BIEC) में आयोजित EXCON के 12वें संस्करण में ये इंजन दिखाए गए हैं। EXCON 2025 में कंपनी का स्टॉल Hall 3 के लोअर लेवल पर B69 और B70 में स्थित है।

कंपनी के प्रेसिडेंट (LCV, इंटरनेशनल ऑपरेशंस, डिफेंस और पावर सॉल्यूशंस) अमनदीप सिंह का कहना है कि P15 और H4 Unipack दोनों इंजन न सिर्फ ज्यादा पावर और माइलेज देते हैं, बल्कि “Make in India” विज़न को भी मजबूती देते हैं। Power Solutions के हेड सत्यनंदन एम ने बताया कि कंपनी ने औद्योगिक क्षेत्रों की कठिनाइयों को समझते हुए ऐसे इंजन विकसित किए हैं जो बहुउपयोगी हों, टफ कंडीशंस में भी टिके रहें और आसानी से किसी भी मशीन में इस्तेमाल किए जा सकें।

इनमें P15 इंजन खासतौर पर स्किड-स्टियर लोडर, मिनी कम्पैक्टर, स्वीपर और फोर्कलिफ्ट जैसे कॉम्पैक्ट उपकरणों के लिए बनाया गया है। हाई-स्पीड नॉन-इमिशन वेरिएंट (3300 rpm तक) और CNG विकल्प भी उपलब्ध है। H4 Unipack इंजन बैकहो लोडर जैसी भारी मशीनों के लिए तैयार किया गया है। यह 5,500 मीटर की ऊंचाई तक बिना पावर लॉस काम कर सकता है और ठंडे इलाकों में भी आसानी से स्टार्ट होता है।

Ashok Leyland ने EXCON में कई और एडवांस्ड पावरट्रेन सॉल्यूशंस भी प्रदर्शित किए। इनमें A6 Series का 380 HP CRS इंजन, H6 Series के हाइड्रोजन और फ्लेक्सी-फ्यूल इंजन, 133 HP CEV Stage V इंजन (बिना इंटरकूलर), 82.5 kVA डीज़ल जेनसेट, Compact Flex EATS और Airless DEF Tank सॉल्यूशंस शामिल हैं।