TVS Apache RTX बनी इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर 2026, अब तक का तीसरा IMOTY खिताब

नई दिल्ली: TVS Apache RTX को साल 2026 की इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर (IMOTY) का खिताब दिया गया है। कड़े मुकाबले के बाद इस बाइक ने सभी प्रतियोगियों को को पीछे छोड़ते हुए यह प्रतिष्ठित सम्मान अपने नाम किया। यह TVS का अब तक का तीसरा IMOTY खिताब है। मुकाबले में दूसरे स्थान पर दूसरे स्थान पर Ultraviolette X-47 रही, जबकि तीसरे स्थान पर KTM Adventure 390 ने कब्जा किया।

IMOTY की शुरुआत 2007 में सीनियर ऑटो जर्नलिस्ट्स ने की थी। इसका मकसद हर साल भारत में लॉन्च हुई सबसे बेहतरीन नई मोटरसाइकिल को सम्मानित करना है। आज IMOTY को देश का सबसे भरोसेमंद, स्वतंत्र और प्रतिष्ठित टू-व्हीलर अवॉर्ड माना जाता है। इसे अक्सर “भारतीय मोटरसाइकिल अवॉर्ड्स का ऑस्कर” कहा जाता है।

इस अवॉर्ड समारोह में JK Tyre एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया ने TVS मोटर कंपनी के बिजनेस हेड (प्रीमियम) और हेड – प्रीमियम मार्केटिंग विमल सुम्बली को यह पुरस्कार प्रदान किया। इस साल कई और शानदार मोटरसाइकिलें भी दौड़ में शामिल थीं, जो पिछले एक साल में भारतीय बाजार में लॉन्च हुए बेहतरीन और विविध प्रोडक्ट्स को दर्शाती हैं।

इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर (IMOTY) पुरस्कार का फैसला 16 अनुभवी ऑटोमोबाइल पत्रकारों की जूरी करती है। हर जूरी मेंबर को 25 अंक दिए जाते हैं। किसी एक बाइक को अधिकतम 10 अंक ही दिए जा सकते हैं हर जूरी मेंबर को कम से कम 5 शॉर्टलिस्टेड बाइक्स में अंक बांटना जरूरी होता है। इस साल शॉर्टलिस्ट की गई बाइक्स में Royal Enfield Classic 650, Ultraviolette X-47, Honda CB125 Hornet, KTM Enduro R, KTM 390 Adventure और Yamaha XSR 155 शामिल थीं।

प्रतियोगिता में मोटरसाइकिलों को कीमत, माइलेज, डिजाइन और स्टाइल, आराम और सेफ्टी, परफॉर्मेंस, प्रैक्टिकल उपयोग, तकनीकी इनोवेशन, वैल्यू फॉर मनी, भारतीय सड़कों और हालात की अनुकूलता के आधार पर परखा जाता है। इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर (IMOTY) प्रतियोगिता में सिर्फ पूरी तरह नई मोटरसाइकिलें ही योग्य होती हैं। केवल कॉस्मेटिक बदलाव या मामूली मैकेनिकल अपडेट वाली बाइक्स शामिल नहीं होतीं। बाइक भारत में निर्मित या असेंबल होनी चाहिए। भारतीय टाइप अप्रूवल (होमोलोगेशन) जरूरी है। 30 नवंबर से पहले बिक्री के लिए उपलब्ध होनी चाहिए। CBU (पूरी तरह आयातित) बाइक्स इस अवॉर्ड के लिए योग्य नहीं होतीं