नई दिल्ली: नए फीचर्स, जबर्दस्त परफॉर्मेंस और दमदार स्टाइल के लिए जाने वाले स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपने लोकप्रिय टी सीरीज के टॉप मॉडल वीवो टी 3 अल्ट्रा की कीमत 2,000 तक घटाने का ऐलान किया है। अब यह स्मार्टफोन इन नई आकर्षक कीमतों पर मिलेगा। 8GB + 128GB वेरिएंट 27,999 रुपये में मिलेगा। 8GB + 256GB का वेरिएंट 29,999 रुपये में मिलेगा। 12GB + 256GB का वेरिएंट 31,999 रुपये में मिलेगा।सभी कीमतों में टैक्स शामिल हैं। वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और देशभर के सभी वीवो रिटेल पार्टनर स्टोर्स से यह फोन खरीदा जा सकता है ।
वीवो टी 3 अल्ट्रा – पावर, परफॉर्मेंस और पिक्चर परफेक्ट, सब कुछ एक पैकेज में मिलता है। इसमें MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर, 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले – 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। यह 50MP Sony IMX921 कैमरा + OIS से लैस है। 4K विडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस + 50MP सेल्फी कैमरा है। हाइब्रिड OIS + EIS के साथ सुपर स्टेबल शॉट्स मिलते हैं। प्रफेशनल्स के लिए AI Erase और AI Photo Enhance का फीचर है। जो न चाहिए, उसे हटाओ, जो है, उसे और शानदार बनाओ!
मजबूत और दमदार परफॉर्मेंस देने वाला फोन 5500 mAh की बैटरी के साथ मिलता है। साथ में 80W FlashCharge। IP68 रेटिंग से धूल और पानी से फुल सुरक्षा मिलती है। SCHOTT Xensation® α ग्लास – गिरने पर भी यह टफ फोन सलामत रहता है।