बेंगलुरु : स्मार्ट होम एंटरटेनमेंट को नई ऊंचाई देने के लिए शाओमी इंडिया ने जबर्दस्त डिस्प्ले, दमदार साउंड और Alexa से कंट्रोल होने वाली दो नई स्मार्ट टीवी सीरीज़ – XIAOMI QLED FX Pro और शाओमी 4K FX Series – को Fire TV बिल्ट-इन के साथ लॉन्च किया है। ये स्मार्ट टीवी ना सिर्फ अल्ट्रा-शार्प पिक्चर क्वालिटी और थियेटर-जैसी साउंड का अनुभव देते हैं, बल्कि एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट, स्मार्ट होम कंट्रोल, और पिक्चर इन पिक्चरre जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।
इन स्मार्ट टीवी के साथ आपको घर में भी थिएटर का अहसास होगा। 55 इंच तक की QLED स्क्रीन, HDR10+ सपोर्ट और डीप कलर कॉन्ट्रास्ट हर फ्रेम को असली और जीवंत बनाता है। चाहे आप कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म देख रहे हों या वेब सीरीज़। यहां हर सीन को देखने में आपको मजा आएगा। इस टीवी में Dolby Audio, DTS, X और DTS Virtual : X जैसी तकनीकों से लैस 34वॉट के स्पीकर्स हैं, जो हर डायलॉग और साउंड इफेक्ट को दमदार बनाते हैं। इस टीवी को हैंडल करने के लिए आपको रिमोट की जरूरत नहीं है। बस आपको एलेक्सा को कमांड देनी होगी। टीवी फौरन आपकी बात मानेगा।
इस स्मार्ट टीवी में आपको 12000 से ज्यादा ऐप्स तक पहुंच मिलती है। इसमें आप नेटफ्लिक्स, प्राइम विडियो, जियो सिनेमा, सोनी लिव और यू ट्यूब आदि देख सकते हैं। इसमें आज तक, जी न्यूज और डीडी नैशनल जैसे लाइव चैनल्स देखे जा सकते हैं। इसमें एयरप्ले 2 और मिराकास्ट सपोर्ट भी है।
शाओमी QLED FX प्रो के 43 इंच मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है। यह एचडीएफसी बैंक के कैशबैक के साथ 25,999 रुपये में मिलेगा। शाओमी QLED FX Pro के 55 इंच के टीवी की कीमत 39,999 रुपये है। एचडीएफसी बैंक के कैशबैक के साथ 37,999 रुपये में मिलेगा।
शाओमी 4K FX Series में 43 इंच के टीवी की कीमत 26,499 रुपये हैं, जो एचडीएफसी कैश बैक के साथ 24,999 रुपये में मिलेगा। शाओमी 4K FX Series के 55 इंच के टीवी की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है, जो एचडीएफसी कैशबैक के साथ 34,999 रुपये में मिसेगा। इन सभी मॉडलों के टीवी को Amazon, Flipkart और mi.com से 12 मई से खरीदा जा सकता है