नयी दिल्ली : स्मार्टफोन ब्रांड iQOO अपना स्मार्टफोन iQOO Neo 10 को भारत में 26 मई को लॉन्च करने जा रही है।
iQOO ने इसकी लांचिंग डेट को कन्फर्म करते हुए अब मीडिया हाउसेस को इनविटेशन भेजना भी शुरू कर दिया है।
आने वाले फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिपसेट लगा होगा। इसके साथ ही क्यू 1 सुपरकंप्यूटिंग चिप इनबिल्ट होगी।आईकू Neo 10 को दो रंगों, टाइटेनियम क्रोम और इन्फर्नो रेड कलर्स में लॉन्च करेगा।
iQOO Neo 10 में टाइटेनियम क्रोम कलर वैरिएंट के साथ यूजर्स को स्लीक और प्रीमियम फिनिश वाली डिवाइस ऑफर की जाएगी। रेड कलर वेरिएंट रफ एंड टफ फील वाला होगा। ब्रैंड ने जो प्रमोशनल इमेज शेयर की है, उसमें डिवाइस का पीछे का हिस्सा दिखाया गया है। फोन में चौकोर कैमरा मॉड्यूल नजर आता है।
iQOO Neo 10 के फीचर्स पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए iQOO Z10 Turbo Pro से मिलते-जुलते हो सकते हैं। iQOO Neo 10 में 6.78 इंच का 1.5K डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह एमोडेल डिस्प्ले होगा, जिसमें 144FPS पर गेमिंग की जा सकेगी।
iQOO Neo 10 में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। फोन को आईपी65 रेटिंग दी जा सकती है। इसमें 7 हजार एमएएच की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। iQOO Neo 10 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। फोन की सेल आईकू इंडिया की वेबसाइट और एमेजॉन या अमेजन पर होगी।