1 जून से महंगी होंगी Mercedes-Benz की कारें, EMI रहेगी लगभग जस की तस मर्सिडीज की चाल स्मार्ट, जेब पर असर सॉफ्ट! कंपनी ने दो चरणों में कीमत बढ़ाने की घोषणा की

Mercedes-Benz Brand Experience

नई दिल्ली : भारत की प्रमुख लग्ज़री कार निर्माता Mercedes-Benz India ने अपने वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतों में दो चरणों में वृद्धि की घोषणा की है। पहली बढ़ोतरी 1 जून 2025 से लागू होगी, जबकि दूसरी बार कीमतें 1 सितंबर से औसतन 1.5% तक बढ़ेंगी। हालांकि विदेशी मुद्रा दरों में भारी उतार-चढ़ाव के चलते कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा है, लेकिन Mercedes-Benz Financial Services (MBFS) की लचीली फाइनेंस योजनाएं यह सुनिश्चित करेंगी कि ग्राहकों की ईएमआई पर असर नाममात्र ही पड़े।


यदि आप मर्सिडीज खरीदने की सोच रहे हैं तो 1 जून से पहले या जून और सितंबर के बीच का समय आपके लिए बेहतर हो सकता है, क्योंकि उसके बाद 1.5% की अतिरिक्त बढ़ोतरी लागू होगी।” “MBFS की योजनाओं के चलते यदि कोई ग्राहक C-Class पर 9 लाख की बढ़ोतरी के बाद लोन लेता है, तो उसकी EMI में करीब 1000–1200 रुपये का ही इजाफा होगा।”
बीते चार महीनों में यूरो के मुकाबले रुपये की क़ीमत में लगभग 10% की गिरावट आई है, जिससे CBU और कंपोनेंट्स की लागत में तेज़ वृद्धि हुई। मर्सिडीज-बेंज़ इंडिया ने अब तक इस लागत को आंशिक रूप से खुद वहन किया, लेकिन संचालन खर्चों में लगातार वृद्धि के चलते अब कंपनी को इसका सीमित असर उपभोक्ताओं पर डालना पड़ रहा है।


कंपनी के एमडी और सीईओ, संतोष अय्यर ने कहा, अब तक कंपनी ने आयात लागत में हुई बढ़ोतरी (जो विदेशी मुद्रा विनिमय दरों के कारण हुई) को अपने स्तर पर झेला, यानी ग्राहकों पर बोझ नहीं डाला। लेकिन अब स्थिति ऐसी हो गई है कि थोड़ी-सी कीमत बढ़ाना ज़रूरी हो गया है। इसलिए कंपनी कीमतों को दो चरणों में बढ़ा रही है, ताकि ग्राहक पहले से योजना बनाकर गाड़ी खरीद सकें। साथ ही कंपनी की फाइनेंस स्कीमें (जैसे कि आसान EMI) ये सुनिश्चित करेंगी कि इस बढ़ोतरी से ग्राहकों की मासिक किस्त (EMI) पर ज्यादा असर न पड़े”


कीमतों में बदलाव (1 जून 2025 से):

मॉडलवर्तमान कीमत (लाख ₹)नई कीमत (लाख ₹)वृद्धि (₹ लाख)
C 20059.460.30.9
GLC 300 4MATIC76.878.31.5
E 20079.581.52.0
GLE 300d 4MATIC AMG Line99.0101.52.5
EQS SUV 450 4MATIC128.0131.03.0
GLS 450 4MATIC133.9137.03.1
Maybach S 680347.8360.012.2

इसके अतिरिक्त, 1 सितंबर 2025 से सभी मॉडलों की कीमतों में अतिरिक्त 1.5% तक की बढ़ोतरी की जाएगी।