नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी और ऑडियो की दुनिया में एक ऐसा गठबंधन हुआ है, जिसकी चर्चा हर तरफ है। लंदन की इनोवेटिव कंज्यूमर टेक कंपनी Nothing ने मशहूर ब्रिटिश ऑडियो दिग्गज KEF के साथ एक स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का ऐलान किया है। यह सहयोग साउंड इनोवेशन की नई सीमाओं को छूने और बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस को हर किसी तक पहुंचाने का एक बड़ा कदम है।
शिल्प कौशल, इंजीनियरिंग की उत्कृष्टता और बेजोड़ डिजाइन के प्रति दोनों कंपनियों की साझा प्रतिबद्धता ने यूके के इन दो प्रतिष्ठित ब्रांडों को एक साथ ला दिया है। हाई-फिडेलिटी ऑडियो में KEF की छह दशकों की महारत अब Nothing के ऑडियो प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देगी। KEF की साउंड प्योरिटी Nothing के विशिष्ट डिजाइन और यूजर एक्सपीरियंस वाले प्रोडक्ट्स में चार चांद लगाएगी।
Nothing में स्मार्ट प्रोडक्ट मार्केटिंग के हेड एंड्रयू फ्रेशवाटर ने इस रोमांचक पार्टनरशिप पर कहा, “KEF ऑडियो जगत के सबसे सम्मानित नामों में से एक है और हमें Nothing की ऑडियो यात्रा को आगे बढ़ाते हुए उनके साथ पार्टनरशिप करने पर गर्व है। KEF की दशकों की विशेषज्ञता को टेक्नोलॉजी के प्रति हमारे डिजाइन-फर्स्ट अप्रोच के साथ मिलाकर हम रोजमर्रा के सुनने के एक्सपीरियंस में एक नया बेंचमार्क स्थापित करने जा रहे हैं। इस साल के अंत में लॉन्च होने वाले हमारे प्रोडक्ट्स इस सहयोग और Nothing ऑडियो के भविष्य के एक रोमांचक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक हैं।”
KEF में ग्लोबल मार्केटिंग के अध्यक्ष और प्रमुख ग्रेस लो ने भी अपनी उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “हम हमेशा बेहतरीन साउंड की ताकत में भरोसा करते रहे हैं, जो लोगों को इंस्पायर और कनेक्ट करती है। यह पार्टनरशिप हमें अपनी ध्वनिक विरासत को एक नए संदर्भ में लाने का अवसर देती है। एक ऐसे ब्रांड के साथ काम करना जो इनोवेशन, क्वालिटी और डिजाइन के प्रति हमारे कमिटमेंट को साझा करता है। साथ मिलकर, हम नेक्स्ट जेन के लिए प्रीमियम ऑडियो कैसा दिख सकता है और कैसा महसूस हो सकता है, इसे फिर से डिफाइन करने की कोशिश कर रहे हैं।”
यह सहयोग दोनों ब्रांडों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। Nothing के लिए यह अपनी ऑडियो पेशकशों में विविधता लाएगा और नए प्रोडक्ट कैटेगरी में एंट्री करेगा। वहीं, KEF के लिए यह एक नए डिजाइन और टेक्नोलॉजी के नजरिए से व्यापक दर्शकों के साथ अपनी विशेषज्ञता साझा करने का एक नया रास्ता खोलेगा। कई ध्वनिक रूप से सह-विकसित प्रोडक्ट्स के साथ यह पार्टनरशिप खूबसूरती से डिजाइन किए गए हार्डवेयर के माध्यम से बेहतरीन ध्वनि अनुभव प्रदान करने की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का संकेत देती है।