नई दिल्ली : स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने अपने नवीनतम डिवाइस iQOO Neo 10 की लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह स्मार्टफोन 26 मई को भारत में लॉन्च होगा। यह देश का पहला फोन होगा, जिसमें स्नैप ड्रैगन 8एस Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा, जो यूजर्स को बेहतर गेमिंग, इमेज प्रोसेसिंग और मल्टीटास्किंग अनुभव प्रदान करेगा।
iQOO Neo 10 को खासतौर पर मल्टीटास्किंग यंग प्रोफेशनल्स और शुरुआती नौकरीपेशा युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है। यह डिवाइस तेज स्पीड, एफिशिएंसी और शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस के साथ आता है। डुअल चिप सेटअप में iQOO का इन-हाउस सुपर कंप्यूटिंग चिप क्यू 1 भी शामिल है, जिसकी मदद से इस फोन ने AnTuTu पर 2.42 मिलियन से ज़्यादा का स्कोर हासिल किया है। एक खास अल्ट्रा गेमिंग मोड में 4D गेमिंग वाइब्रेशन, गेमिंग एनालिटिक्स और कॉल/नोटिफिकेशन ब्लॉकर जैसे फीचर्स होंगे। इस फोन में सेगमेंट में सबसे तेज इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसे AI बेस्ड फेस अनलॉक का सपोर्ट हासिल है।
iQOO Neo 10 सेगमेंट का इकलौता स्मार्टफोन है जो 144एफपीएस गेमिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 7000mm² Vapour Cooling Chamber की सुविधा से लंबे समय तक गेम खेलने के बाद भी यह डिवाइस गर्म नहीं होता।
यह 7000mAh बैटरी वाला फोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 8.09एमएम है। साथ में 120वॉट फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे दिनभर का बैकअप मिनटों में मिल जाता है।
iQOO Neo 10 में सेगमेंट की सबसे ब्राइट 1.5K 144Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 5500 निट्स है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP Sony IMX882 OIS कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है, जो 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग दोनों कैमरों से करता है।
iQOO Neo 10 का निर्माण वीवो की ग्रेटर नोएडा फैक्ट्री में होगा, जो कंपनी के ‘मेक इन इंडिया’ विज़न को दर्शाता है। फोन दो रंगों — इंफर्नो रेड और टिटेनियम क्रोम में उपलब्ध होगा।