चेन्नई : फ्रांस की मशहूर कार निर्माता कंपनी Citroën ने अपने माइक्रो एसयूवी सिट्रोन C3 में अब CNG का विकल्प भी जोड़ दिया है जिससे अब Citroen C3 को पेट्रोल के साथ-साथ CNG से भी चलाया जा सकेगा।
यह CNG किट सिर्फ कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर से ही लगायी जायेगी जिससे गुणवत्ता और सुरक्षा की पूरी गारंटी मिलेगी। C3 में लगाई गई फैक्ट्री-टेस्टेड CNG किट पेट्रोल और CNG दोनों विकल्पों के साथ 28.1 km/kg तक की माइलेज देती है। इसका फ्यूल मैनेजमेंट सिस्टम आरामदायक ड्राइविंग और इंजन की बेहतर दक्षता सुनिश्चित करता है।
कंपनी का कहना है कि सबसे अच्छी बात ये है कि CNG सिस्टम से बूट स्पेस या स्पेयर व्हील की जगह पर कोई असर नहीं पड़ता। CNG नोजल को पेट्रोल फिलर पोर्ट के साथ ही जोड़ा गया है, जिससे रिफ्यूलिंग करना बेहद आसान हो जाता है। वाहन पर 3 साल/1 लाख किमी तक की वारंटी और CNG कंपोनेंट्स पर अतिरिक्त कवरेज मिलती है।
यह सुविधा केवल Citroën C3 के 1.2 NA वेरिएंट्स के लिए उपलब्ध है। किट केवल अधिकृत डीलरशिप पर 93,000 रुपये की अतिरिक्त कीमत में लगाई जाएगी, जिसमें सभी सुरक्षा मानकों की पूरी जांच की जाएगी।