नई दिल्ली : ग्लोबल होम अप्लायंसेज लीडर BSH Home Appliances (Bosch) ने भारत में अपनी नई XXL टॉप फ्रीज़र रेफ्रिजरेटर की रेंज लॉन्च की है। कंपनी का दावा है कि 540 लीटर और 640 लीटर के दो रेंज में उपलब्ध यह फ्रिज भारतीय परिवारों की स्टोरेज की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। Bosch के इन प्रीमियम रेफ्रिजरेटर्स में 77:23 फ्रिज-टू-फ्रीज़र अनुपात है, जबकि अधिकांश प्रतिस्पर्धी ब्रांड्स में यह अनुपात 70:30 होता है। इस रेफ्रिजरेटर में सब्जियां, दूध-दही और खाने-पीने का अन्य सामान रखने के लिए ज़्यादा जगह मिलती है।
BSH होम अप्लायंसेज़ के एमडी और सीईओ सैफ खान ने कहा, “हम लोगों की उम्मीदों को समझ कर उन्हें पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। Bosch का नया XXL टॉप फ्रीज़र रेफ्रिजरेटर के उन भारतीय परिवारों के लिए है जो अपने अप्लायंसेज़ से ज़्यादा स्पेस, बेहतर परफॉर्मेंस और स्मार्ट डिज़ाइन चाहते हैं। हमारा फोकस ऐसे नए-नए प्रोडक्ट्स देने पर है जो लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी को और आसान बना सकें।“
किचन को स्मार्ट बनाने वाले इस रेफ्रिजरेटर में मल्टी एयरफ्लो सिस्टम है। यहां फ्रिज के सभी कोनों में एक समान ठंडक रहती है। वीटा फ्रेश प्लस से फल और सब्जियां ज्यादा समय तक ताजा रहती हैं। एयर फ्रेश फिल्टर से फ्रिज और फ्रीजर में बदबू नहीं आती। ड्यूल कूलिंग सिस्टम से फ्रिज और फ्रीजर में अलग-अलग तापमान पर नियंत्रण रहता है। बिजली जाने के बाद भी 640 लीटर के मॉडल में 14 घंटे और 540 लीटर के मॉडल में 13 घंटे ठंडक बनी रहती है।
इस रेफ्रिजरेटर में रिवर्सिबल डोर आप अपनी रसोई की जगह के अनुसार दोनों तरफ से खोल सकते हैं। एंटी-फिंगरप्रिंट फिनिश की वजह से बार-बार सफाई की जरूरत नहीं पड़ती। एडजस्टेबल ग्लास शेल्व्स से आप स्टोरेज स्पेस को अपनी जरूरत के हिसाब से आसानी से बदल सकते हैं। ब्राइट एलईडी लाइटिंग और टच डिस्प्ले फ्रिज के इस्तेमाल को और भी सुविधाजनक और स्मार्ट बनाते हैं। Bosch के स्मार्ट और इंटेलिजेंट इनवर्टर कंप्रेसर पर कंपनी 10 साल की वॉरंटी देती है।
