नई दिल्ली : लग्ज़री का असली ताज चाहिए तो Mercedes आपके लिए AMG G 63 Collector’s Edition लेकर आया है लेकिन ध्यान रहे, ये हर किसी को नसीब नहीं होगी। इस सुपर एक्सक्लूसिव SUV की सिर्फ 30 यूनिट्स ही बिकेंगी। केवल 30 लोग ही इस कार को खरीद पाएंगे। इस SUV के डैशबोर्ड पर आपके नाम की खास प्लेट लगेगी। G 63 सिर्फ एसयूवी नहीं — ये एक प्राइज़ है, जो हर किसी को नहीं मिलेगा। 30 नाम, 30 कार और हर कार पर उसके मालिक का नाम!
पहली बार Mercedes ने भारतीय ग्राहकों के लिए भारत में ही खास एडिशन डिजाइन किया है।इसका डिज़ाइन भारतीय मानसून से प्रेरित है। इसमें रॉयल्टी और इंडियन टच का जबरदस्त फ्यूजन है। मर्सीडीज में AMG G 63 Collector’s Edition की कीमत 4.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये कीमत रेगुलर G63 से करीब 66 लाख रुपये ज्यादा है। लेकिन एक्सक्लूसिव की कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी! दमदार AMG इंजन, गगनचुंबी परफॉर्मेंस और शानदार प्रीमियम इंटीरियर्स इस SUV को वाकई ‘कलेक्टर पीस’ बनाते हैं।
लुक्स से लेकर परफॉर्मेंस तक हर जगह ये सुपरस्टार फील देती है। बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहली डिलीवरी इस साल की चौथी तिमाही से शुरू होगी। भारत के लिए भारत में बनी मर्सिडीज की महारानी Mercedes-Benz G 63 कलेक्टर एडिशन को मर्सिडीज-बेंज इंडिया और मर्सिडीज-बेंज रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया की टीमों ने तैयार किया है।