2.80 लाख की सीधी छूट : Citroën की चौथे बर्थडे सेल में कार पर बंपर डील, तोहफों की बारिश

Citroën India ने इंडिया में अपने 4 साल पूरे कर लिए है। कंपनी ने गाड़ियों के शौकीनों के लिए कंपनी ने तोहफों का पिटारा खोल दिया है। इस एनिवर्सरी सेल में तगड़ी छूट के साथ फाइनेंस का आराम भी है। पुराने ग्राहकों को भी जबरदस्त सरप्राइज दिया गया है!

अगर आप अभी Citroën की कोई गाड़ी खरीदते हैं तो सीधे-सीधे 2.80 लाख रुपये तक की भारी छूट मिल सकती है। लंबी वारंटी भी मिलेगी ताकि आगे चलकर मेंटेनेंस का टेंशन कम हो जाए। इसके साथ कम ईएमआई पर फाइनेंस स्कीम का लाभ आप उठा सकते हैं। सिर्फ नए खरीददार ही नहीं, जो लोग पहले से Citroën की कार चला रहे हैं उनके लिए भी कंपनी ने तगड़ा ऑफर निकाला है। इस पूरे महीने पुराने ग्राहक अपनी गाड़ी का फ्री कार स्पा करवा सकते हैं, जिससे उनकी कार भी ब्रैंड न्यू कार की तरह चमचमाएगी।

Citroën ने बीते चार सालों में भारत में 5 बेहतरीन मॉडल लॉन्च किए हैं, C5 Aircross (प्रीमियम SUV), Basalt SUV Coupe (भारत का पहला मेनस्ट्रीम SUV Coupe), Citroën C3, ë-C3 (फुल इलेक्ट्रिक वर्जन) Citroën C3 CNG (फ्यूल एफिशिएंसी वाला नया ऑप्शन) कंपनी ने अपने ग्लोबल डिजाइन को भारतीय सड़कों और ग्राहकों की जरूर के हिसाब से खूब अच्छे से ढाला है।

Stellantis India के बिजनेस हेड और डायरेक्टर कुमार प्रियेश ने कहा, “भारत में हमारी 4 साल की जर्नी इनोवेशन, मेहनत और ग्राहकों के भरोसे से भरी रही है। हमने हर प्रोडक्ट में भारतीय ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखा है। आगे भी हम आराम का अहसास हर ग्राहक तक पहुंचाते रहेंगे।” यह खास एनिवर्सरी ऑफर सभी सिट्रोएन शोरूम्स और कंपनी की वेबसाइट citroen.in पर 30 जून 2025 तक या स्टॉक रहने तक मिलेगा।