नई दिल्ली : BenQ India ने RD सीरीज़ के तहत दो नए 32 इंच 4K मॉनिटर्स RD320U और RD320UA लॉन्च किए हैं। ये मॉनिटर खास उन लोगों के लिए बनाए गए हैं, जो दिन-रात कोडिंग में डूबे रहते हैं, नई तकनीकें बनाते हैं, और अपनी टीम को टेक्नोलॉजी के ज़रिए आगे ले जाते हैं। इन आरडी सीरीज के मॉनिटर को भारत में खासतौर पर प्रोग्रामर, यूआई डिज़ाइनर, टेक आर्किटेक्ट्स और उन सभी प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया है, जो स्क्रीन पर घंटों बिताते हैं और हर पिक्सल में परफेक्शन चाहते हैं।
BenQ की ये नई सीरीज सिर्फ मॉनिटर नहीं, बल्कि कोडिंग का भरोसेमंद साथी है। 32 इंच की बड़ी 4K डिस्प्ले, जबरदस्त शार्पनेस और 2000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो के साथ RD320U और RD320UA मार्केट में आए हैं। Dual Coding Mode, Coding HotKey और DualView Plus जैसे स्मार्ट फीचर्स की मदद से एक साथ कई कोड फाइलें, डॉक्यूमेंट्स और टूल्स को मैनेज करना और भी आसान हो जाता है। BenQ की Eye-Care टेक्नोलॉजी इन स्क्रीन को आंखों के लिए भी काफी हेल्दी बनाती है। इनमें लो ब्लू लाइट, ब्राइटनेस इंटेलिजेंस, फ्लिकर-फ्री टेक्नोलॉजी और नाइट मोड जैसे फ़ीचर्स आंखों की थकान को काफी हद तक कम करते हैं। हां, TÜV Rheinland का सर्टिफिकेट ये साबित करता है कि BenQ ने परफॉर्मेंस के साथ आपकी हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखा है।
BenQ ने RD सीरीज़ को सिर्फ स्क्रीन नहीं, बल्कि स्मार्ट वर्कस्टेशन बनाने के इरादे से डिजाइन किया है। इसमें USB-C पोर्ट 90W की फास्ट चार्जिंग देता है। आप एक ही स्क्रीन पर एक साथ बिना किसी परेशानी के कई डिवाइसेज़ चला सकते हैं।RD320UA में खास Ergo Arm दिया गया है, जिससे आप मॉनिटर की ऊंचाई, एंगल, टिल्ट और रोटेशन तक को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।
BenQ India के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव सिंह का कहना है कि RD सीरीज में हमारा विज़न है कि टेक्नोलॉजी यूज़र के तरीके से काम करे। RD320U की कीमत 61,498 रुपये है, जबकि RD320UA की कीमत 65,998 रुपये है। दोनों मॉनिटर अब भारत में BenQ की ऑफिशियल ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।