Tata Harrier EV की कीमतों का हुआ खुलासा, इंडिया की सबसे पावरफुल SUV, 02 जुलाई से बुकिंग शुरू

मुंबई : Tata Motors ने इलेक्ट्रिक SUV मार्केट में धमाका करते हुए अपनी सबसे शक्तिशाली SUV Harrier.ev की शुरुआती कीमतों की घोषणा कर दी है। यह कार न केवल दमदार परफॉर्मेंस और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है, बल्कि कंपनी इसे पारंपरिक पेट्रोल-डीजल (ICE) कारों के मुकाबले एक मजबूत विकल्प के रूप में पेश कर रही है।

सुपरकार को टक्कर देगी इसकी रफ्तार

Harrier.ev को भारत की सबसे शक्तिशाली घरेलू SUV का तमगा यूं ही नहीं मिला है। इसके डुअल-मोटर (QWD) वेरिएंट के आंकड़े हैरान करने वाले हैं।डुअल-मोटर सेटअप 504 Nm का जबरदस्त टॉर्क पैदा करता है। यह SUV रॉकेट की तरह मात्र 6.3 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है।

बैटरी, रेंज और ज़िंदगी भर की वारंटी

EV खरीदारों की सबसे बड़ी चिंता रेंज और बैटरी लाइफ होती है, और टाटा ने यहाँ दोनों मोर्चों पर शानदार काम किया है। इसमें 75kWh का बड़ा बैटरी पैक है। ARAI के अनुसार यह सिंगल चार्ज में 627 किमी तक चल सकती है। वास्तविक परिस्थितियों में यह रेंज 480 किमी से 505 किमी के बीच रहने का अनुमान है। यह इतनी तेजी से चार्ज होती है कि मात्र 15 मिनट के चार्ज में 250 किमी तक की रेंज मिल जाती है। Tata एक अविश्वसनीय ऑफर दे रही है – पहले निजी मालिक के लिए बैटरी पैक पर लाइफटाइम वारंटी।

अंदर से है किसी फ्यूचर कार से कम नहीं

Harrier.ev टेक्नोलॉजी और आराम के मामले में भी नए बेंचमार्क स्थापित कर रही है। इसमें सैमसंग नियो QLED टेक्नोलॉजी वाली दुनिया की पहली 36.9 सेमी (14.53 इंच) की सिनेमैटिक इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। JBL के 10-स्पीकर ब्लैक सिस्टम और डॉल्बी एटमॉस के साथ यह कार के अंदर थिएटर जैसा अनुभव देती है। अल्ट्रा ग्लाइड सस्पेंशन खराब सड़कों पर भी शानदार आराम और हैंडलिंग सुनिश्चित करता है। ई-वैलेट ऑटो पार्क असिस्ट, डिजिटल की (Digi Access) जैसे फीचर्स इसे बेहद सुविधाजनक बनाते हैं।

Tata का मास्टरस्ट्रोक: पेट्रोल-डीजल कारों से सीधी टक्कर

Tata Passenger Electric Mobility के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने कहा, “Harrier.ev के साथ हम एक SUV की वास्तविक क्षमता को उजागर कर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि हम यह सब ICE-संचालित वाहनों के बराबर कीमत पर प्रदान कर रहे हैं, जबकि परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और सुरक्षा में हम उनसे कहीं आगे हैं। हमें विश्वास है कि Harrier.ev भारत में SUV के एक नए युग की शुरुआत करेगी।”

कब और कैसे खरीदें? जानें बुकिंग और कीमतों की डिटेल

Tata Motors ने रियर-व्हील ड्राइव (RWD) मॉडल्स के लिए शुरुआती कीमतों का ऐलान कर दिया है। हालांकि, दमदार क्वाड-व्हील ड्राइव (QWD) यानी डुअल-मोटर वाले वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा 27 जून को किया जाएगा। ग्राहक 02 जुलाई, 2025 से इस शानदार इलेक्ट्रिक SUV को बुक कर सकेंगे।

Persona (RWD)Price# (in INR) (All prices are ex-showroom, pan-India)
Adventure 6521.49 Lakh
Adventure S 6521.99 Lakh
Fearless+ 6523.99 Lakh
Fearless+ 7524.99 Lakh
Empowered 7527.49 Lakh