नई दिल्ली : ASUS ने एक बार फिर गेमिंग लैपटॉप की दुनिया में तहलका मचा दिया है। कंपनी ने भारत में RTX 5050 GPU से लैस अपने नए ROG Strix G16 और TUF Gaming F16 लैपटॉप लॉन्च किए हैं। ये AI-सपोर्टेड परफॉर्मेंस, दमदार ग्राफिक्स, लंबी बैटरी लाइफ शानदार डिजाइन और शानदार डिस्प्ले के साथ मिलते हैं। ASUS के ये लैपटॉप स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और प्रो-लेवल गेमर्स के लिए एक कंपलीट पैकेज है। शुरुआती कीमत 1,24,990 रुपये से है। ये मॉडल Flipkart, Amazon और ASUS e-shop समेत सभी बड़े रिटेल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं।
न नए लैपटॉप्स में प्रोसेसर के दो ऑप्शन मिलते हैं। इसमें Intel के Core i7, i5 HX सीरीज़ और AMD का पावरफुल Ryzen 9 HX प्रोसेसर शामिल है। आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से चुन सकते हैं। सभी मॉडल्स में NVIDIA का RTX 5050 GPU दिया गया है, जिसमें 8GB ग्राफिक्स मेमोरी है। गेमिंग हो, एडिटिंग हो या 3D डिजाइनिंग, हर काम बिना किसी रुकावट के होगा। डिस्प्ले में 2.5K रिज़ॉल्यूशन के साथ 240Hz रिफ्रेश रेट गेमर्स के लिए बेहतरीन है। FHD+ स्क्रीन के साथ 165Hz रिफ्रेश रेट से शानदार तस्वीरें आती है। जो रंग आप स्क्रीन पर देखते हैं, वही असली रंग के बेहद करीब होते हैं।
90WHrs की बड़ी बैटरी से लंबे सेशन में भी बार-बार चार्जिंग की जरूरत नहीं पड़ती। इनमें Copilot Key दी गई है, जिससे आप AI बेस्ड फीचर्स का सीधा इस्तेमाल कर सकते हैं। कीबोर्ड में 4-Zone RGB या Per-Key RGB बैकलाइट मिलती है। आप कीबोर्ड की लाइटिंग को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
ASUS के गेमिंग लैपटॉप में ROG Strix G16 (G615) सबसे पावरफुल मॉडल है। इसकी कीमत ₹1,59,990 रखी गई है। ROG Strix G16 (G614) इसकी शुरुआती कीमत 1,44,990 रुपये है। TUF F16 (FX608) लैपटॉप उन लोगों के लिए है जो मिड-रेंज में गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों चाहते हैं। इसकी कीमत ₹1,24,990 से शुरू होती है।