नई दिल्ली : Mercedes-Benz India ने रफ्तार, टेक्नोलॉजी और ट्रैक-लेवल परफॉर्मेंस विजन को और आगे बढ़ाते हुए अपनी मशहूर GT फैमिली की दो नई हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कारें Mercedes-AMG GT 63 4MATIC+ और GT 63 PRO 4MATIC+। लॉन्च की है। T 63 PRO को खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया है, जिनका दिल रेसट्रैक पर धड़कता है। GT 63 उन परफॉर्मेंस प्रेमियों के लिए है जो हर दिन की ड्राइव में भी AMG की रेसिंग स्पिरिट को महसूस करना चाहते हैं।
Mercedes-AMG GT 63 4MATIC+ में दमदार 4.0-लीटर V8 बिटर्बो इंजन है, जो 585 hp की ताक़त और 800 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये स्पोर्ट्सकार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 315 km/h है। GT 63 PRO 4MATIC+ में पावर बढ़ाकर 612 hp और टॉर्क 850 Nm कर दिया गया है। यह कार सिर्फ 3.1 सेकंड में 0-100 km/h की रफ्तार पकड़ती है,और टॉप स्पीड 317 km/h तक जाती है।
Mercedes-AMG का असली जलवा इन कारों की रेसिंग DNA में देखने को मिलता है। दोनों मॉडल्स में AMG Active Ride Control सस्पेंशन दिया गया है। MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम में “AMG Track Pace” और “AMG Performance” जैसे एक्सक्लूसिव डेटा मोड्स शामिल हैं। Head-Up Display, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, और Apple CarPlay/Android Auto कनेक्टिविटी जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद हैं। इसमें AMG DYNAMIC SELECT के 6 अलग-अलग ड्राइव मोड्स, Slippery, Comfort, Sport, Sport+, Individual, और Race दिए गए हैं।
GT 63 PRO Patagonia Red Bright, Opalith White Bright, और Alpine Grey Solid जैसे तीन शानदार रंगों में मिलेगी। जो ग्राहक और भी एक्सक्लूसिव लुक चाहते हैं, उनके लिए Spectral Blue Magno, Hyper Blue Magno, और Green Hell Magno जैसे कलर हैं।
Mercedes-AMG GT 63 4MATIC+ की भारत में एक्स-शोरूम कीमत ₹3 करोड़ रखी गई है। इसकी डिलीवरी 2025 की चौथी तिमाही, साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। GT 63 PRO 4MATIC+ आपको ₹3.65 करोड़ की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगी। इसकी डिलिवरी 2026 की पहली तिमाही से शुरू होने की योजना है।