Activa बनी इंडिया की सबसे पसंदीदा सवारी, 24 सालों में 3.5 करोड़ स्कूटरों की बिक्री

गुरुग्राम: Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने अपने लोकप्रिय स्कूटर Activa (Activa 110, Activa 125 और Activa-i) की 3.5 करोड़ यूनिट्स की बिक्री पूरी कर ली है। यह मील का पत्थर कंपनी ने 24 साल में हासिल किया है। Activa केवल परिवारों के लिए ही नहीं, बल्कि महिला राइडर्स और कॉलेज युवाओं के बीच भी बेहद लोकप्रिय है।

Activa की पूरी मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में, मानेसर, नालगोंडा, तपुकड़ा और नारसापुर प्लांट्स में। यह न सिर्फ “Make in India” पहल को मज़बूती देता है, बल्कि देश में हज़ारों लोगों को रोज़गार भी प्रदान करता है। 2001 में लॉन्च हुई Activa ने भारत में दोपहिया वाहन चलाने की परिभाषा ही बदल दी। बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक, हर जगह Activa लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। आसान चलाने की सुविधा, भरोसेमंद परफॉर्मेंस, बढ़िया माइलेज और कम मेंटेनेंस से Activa पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ता गया।

Honda के पहले 1 करोड़ ग्राहक 2015 में जुड़े। 2 करोड़ का आंकड़ा 2018 में पार हुआ। अब 3.5 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचते हुए Activa ने नया इतिहास रच दिया है। कंपनी के मुताबिक, Activa की सफलता का सबसे बड़ा कारण उसका समय के साथ बदलना। नई-नई तकनीकें जोड़ते हुए भी Honda ने इसकी पहचान, परिवार का भरोसेमंद स्कूटर , बनाए रखी है।

हाल ही में कंपनी ने Activa e: इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिससे ग्राहकों को अब पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों विकल्प मिल रहे हैं। अगस्त 2025 में कंपनी ने Activa और Activa 125 के एनिवर्सरी एडिशन भी लॉन्च किए थे। Honda के पास पूरे भारत में मजबूत डीलर नेटवर्क है, जिससे बिक्री और सर्विस दोनों ही आसान हैं। Activa के अलावा कंपनी के पास Dio, Shine, SP125, Unicorn, Hornet और कई प्रीमियम बाइक्स की रेंज भी है। HMSI की प्रीमियम मोटरसाइकिलें अब BigWing शोरूम्स के ज़रिए बेची जा रही हैं, जिनमें CB350, H’ness CB350, CB300R, NX500, Hornet 1000 SP और Gold Wing Tour जैसे मॉडल शामिल हैं।