बेंगलुरु: इंडियन परफॉर्मेंस बाइकिंग की पहचान बनी TVS Apache ने 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके को खास बनाने के लिए कंपनी ने लिमिटेड-एडिशन ब्लैक-गोल्ड वर्ज़न उतारा है। Apache RTR 160 4V और RTR 200 4V को टॉप-एंड फीचर्स और प्रीमियम टच के साथ एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है। RTR 160 4V (टॉप-एंड, TFT + प्रोजेक्टर हेडलैम्प) की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,47,990 रुपये रखी गई है। RTR 200 4V (टॉप-एंड) 1,59,990 रुपये में मिलेगी। खास लिमिटेड एडिशन रेंज की कीमत 1,37,990 रुपये से शुरू होकर 3,37,000 रुपये तक जाती है।
TVS Motor Company के डायरेक्टर और सीईओ के. एन. राधाकृष्णन ने कहा, “पिछले 20 सालों में 6.5 मिलियन यानी 65 लाख से ज्यादा लोगों ने Apache खरीदी है, और यह बाइक आज भारत में परफॉर्मेंस मोटरसाइकिलिंग का दूसरा नाम बन चुकी है।“ इस बार Apache सिर्फ स्टाइल और टेक्नोलॉजी में ही नहीं, बल्कि हर बजट लिए एक खास तोहफ़ा लेकर आई है। Racing Red, Marine Blue और Matte Black जैसे नए रंग बाइक को और स्पोर्टी लुक देते हैं। स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस – सब एक साथ मिलकर अपाचे को फिर से बाइकरों की पहली पसंद बना रहे हैं। नई लिमिटेड एडिशन रेंज में ब्लैक-शैम्पेन-गोल्ड कलर, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और पहली बार USB चार्जर दिया गया है। ये मॉडल्स अब कलेक्टर के लिए खास पीस माने जाएंगे।

कंपनी ने 20th Anniversary Edition में ब्लैक-गोल्ड कलर लुक, 20 साल का स्पेशल लोगो, पहली बार USB चार्जिंग पोर्ट और ब्लैक-गोल्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। TVS का कहना है कि अब 160cc और 200cc Apache 4V मॉडल्स पहले से ज्यादा पावरफुल और फीचर-पैक्ड हैं। इनमें सबसे दमदार 160cc इंजन, तीन राइड मोड्स, ड्यूल-चैनल ABS और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। TVS मोटर कंपनी के डायरेक्टर और सीईओ के. एन. राधाकृष्णन ने कहा कि पिछले 20 सालों में 6.5 मिलियन यानी 65 लाख से ज्यादा लोगों ने Apache खरीदी है। Racing Red, Marine Blue और Matte Black जैसे नए रंग बाइक को और स्पोर्टी लुक देते हैं। नई लिमिटेड एडिशन रेंज में पहली बार USB चार्जर दिया गया है। TVS ने Apache की 20वीं सालगिरह पर स्पेशल गोल्ड-लुक और फीचर-पैक्ड नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 1.37 लाख रुपये से शुरू होकर 3.37 लाख रुपये तक जाती है।