9 सितंबर को Apple का मेगा लॉन्च : iPhone 17, AI पॉवर और स्मार्ट फ्यूचर का दिखेगा संगम

क्यूपर्टिनो (कैलिफोर्निया): टेक दिग्गज Apple ने आखिरकार अपने बहुप्रतीक्षित फॉल इवेंट 2025 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस साल के इवेंट का खास नाम ‘Awe Dropping’ दिया गया है। 9 सितंबर 2025 को रात 10.30 बजे (IST) कैलिफोर्निया स्थित Steve Jobs Theater, Apple Park में यह इवेंट आयोजित किया जाएगा। ग्लोबल लॉन्चिंग इवेंट में iPhone 17 सीरीज़, Apple Watch और AirPods के नए मॉडल से पर्दा उठने की उम्मीद है।

इस बार Apple पूरी तरह नई iPhone 17 सीरीज़ पेश करेगा। स्टैंडर्ड iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के अलावा नया मॉडल iPhone 17 Air अल्ट्रा-थिन स्मार्टफोन के रूप में पेश किया जाएगा। iPhone 16 में 12MP का फ्रंट कैमरा था, लेकिन अब iPhone 17 में 24MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आपकी सेल्फी और विडियो कॉल पहले से कहीं ज़्यादा शार्प और क्लियर होंगी। रिज़ॉल्यूशन दोगुना हो गया है।

iPhone 17 Pro / Pro Max Pro मॉडल का कैमरा है। इनमें 48MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। 8x ऑप्टिकल ज़ूम से आप दूर की किसी चीज़ को ज़ूम करके फोटो खींचेंगे तो क्वालिटी खराब नहीं होगी। iPhone 17 सीरीज़ खासकर उन लोगों के लिए शानदार होगी जिन्हें सेल्फी, वीडियोज़ और प्रोफेशनल लेवल फोटोग्राफी पसंद है। IOS 26 में Liquid Glass UI है। इसमें लाइट और डार्क—दोनों मोड मिलेंगे। कॉल स्क्रीनिंग और लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा है।अगर आप रिसीव नहीं करना चाहते तो ये ऑटोमैटिक टेक्स्ट रिप्लाई भी कर देगा। iOS 26 में Apple ने सभी गेम्स के लिए एक अलग Games App दिया जाएगा। इसमें आपके iPhone, iPad और Mac पर खेले गए सभी गेम्स सिंक होंगे।

Apple Watch और AirPods पर भी अपग्रेड होगा। Apple Watch Series 11 में नया S11 चिप और ज़्यादा एनर्जी-एफिशियंट डिस्प्ले होगा। Apple Watch Ultra 3 में सबसे बड़ा फीचर Satellite Connectivity का होगा। घड़ी से ही Emergency Message भेज सकेंगे । ये ग्रैंड लॉन्चिंग इवेंट आप Apple की ऑफिशियल वेबसाइट, YouTube चैनल और Apple TV ऐप पर लाइव देख सकेंगे।