Optiemus Electronics ने आईटी हार्डवेयर की श्रेणी में प्रॉडक्ट्स के निर्माण का विस्तार किया, ASRock से की साझेदारी अब आपके कंप्यूटर में लगा मदरबोर्ड भी “मेड-इन-इंडिया” हो सकता है!
ताइवान की जानी-मानी मदरबोर्ड निर्माता कंपनी एएससरॉक इनकॉरपोरेशन ने भारत की Optiemus Electronics Limited (OEL) के साथ साझेदारी की है। एएसरॉक इनकॉरपोरेशन दुनिया की सबसे बड़ी चार प्रमुख मदरबोर्ड कंपनियों में से है, जिसका मुख्यालय ताइवान के ताइपे में है। इस साझेदारी के तहत ऑप्टिमस अब भारत में ही गेमिंग डेस्कटॉप मदरबोर्ड बनाएगी। भारत में इन मदरबोर्ड्स का निर्माण अप्रैल 2025 से शुरू हो चुका है और मई 2025 से ये घरेलू बाज़ार में उपलब्ध होंगे। यह कदम “आत्मनिर्भर भारत” के विज़न को मज़बूती देने वाला है। अब तक ये मदरबोर्ड देश में आयात किए जाते थे।
OEL और ASRock ने भारत में अपने प्रोडक्ट्स की रेंज का विस्तार करने पर सहमति जताई है। आज जब भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री विभिन्न श्रेणियों में तेजी से अपने पैर पसार रही है, तब यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है। इसी के साथ ऑप्टिमस ने आईटी हार्डवेयर सेगमेंट में अपने प्रॉडक्ट्स के निर्माण को और व्यापक बनाया है। ASRock के मदरबोर्ड्स को तरह-तरह के यूज़र की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। ये मदरबोर्ड्स घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में काफी लोकप्रिय हैं। फिलहाल भारत में इनका आयात किया जाता है।
ASRock के साथ यह साझेदारी एक अहम कदम है, क्योंकि यह कंपनी अपने अत्याधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल मदरबोर्ड डिजाइनों के लिए दुनियाभर में जानी जाती है। अब भारत में अपना विस्तार करते हुए, ASRock ने एक भारतीय EMS (इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस) कंपनी के साथ मिलकर लोकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत की है। इस साझेदारी से ASRock न सिर्फ भारतीय बाज़ार में अपनी प्रोडक्ट्स को मज़बूती से उपलब्ध करा रहा है, बल्कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान में भी सक्रिय योगदान दे रहा है।
ऑप्टिमस ग्रुप के कार्यकारी चेयरमैन अशोक गुप्ता ने कहा, “हम ASRock से साझेदारी करने के लिए अत्यंत उत्साहित हैं, क्योंकि यह हमारे उस विजन के साथ पूरी तरह मेल खाता है, जिसमें हम भारत में अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं। इससे पता चलता है कि हम जटिल और बड़े प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली को संभालने में सक्षम हैं। इसमें बीजीए, फाइन पिच असेंबली और बहुत छोटे कैपेसिटर्स और रेसिस्टर्स के लिए सटीक प्लेसमेंट देने की क्षमता शामिल है। यह टेलीकॉम इंडस्ट्री के नए जमाने के डेस्कटॉप्स और AI-पावर्ड लैपटॉप्स के लिए जटिल AI मदरबोर्ड्स के निर्माण का यह काफी अहम पहलू है।”
अशोक गुप्ता ने आगे बताया, “आज ऑप्टिमस के पास ऑटोमेटेड फैक्ट्री है जहां ज्यादातर काम मशीनें करती हैं। हमने नाइट्रोजन रिफ्लो सिस्टम जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी लगाई है, जो जोड़ने की प्रक्रिया को और मज़बूत बनाती है, ताकि प्रोडक्ट लंबे समय तक चले।” उन्होंने कहा, “हम भारत की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने, विदेश में एक्सपोर्ट बढ़ाने, नई नौकरियाँ देने और हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग में युवाओं को ट्रेनिंग देने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमें गर्व है कि हम मेक-इन-इंडिया मिशन में योगदान दे रहे हैं और देश में इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में नई सोच और तकनीक ला रहे हैं।” ASRock और ऑप्टिमस की सोच मिलती-जुलती है। यह साझेदारी भारत के युवाओं को न सिर्फ रोज़गार देगी, बल्कि उन्हें मदरबोर्ड बनाने जैसी आधुनिक तकनीक सीखने का शानदार मौका भी देगी।