ASUS Vivobook 14 लॉन्च : AI पावर और 29 घंटे की दमदार बैटरी संग पर्सनल असिस्टेंट बनेगा लैपटॉप

नई दिल्ली: ASUS ने इंडिया में अपना नया Vivobook 14 (X1407QA) लॉन्च कर दिया है। Qualcomm का नया Snapdragon X प्रोसेसर और 45 TOPS NPU की वजह से लैपटॉप में इतनी ज़बरदस्त AI पावर है कि आप जो काम पहले खुद सोचकर करते थे। अब लैपटॉप खुद समझकर और तेजी से कर सकता है।

इसकी कीमत 65,990 रुपये रखी गई है। यह Flipkart पर मिल रहा है। इस कीमत पर लैपटॉप उन लोगों के लिए एक बेहतरीन एंट्री डिवाइस है जो पहली बार AI लैपटॉप लेना चाहते हैं। इसमें स्मार्ट परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी और प्रीमियम लुक तीनों एकसाथ मिलते हैं।AI फीचर्स, मल्टीटास्किंग और बैटरी बैकअप में ये लैपटॉप गेम चेंजर बन सकता है। Vivobook 14 सिर्फ बाहर से ही स्टाइलिश नहीं, अंदर से भी जबर्दस्त है। इसमें 8 कोर की ताकरत के साथ नया Qualcomm Snapdragon X (X1 26100) प्रोफेसर है।

Qualcomm Adreno iGPU से ग्राफिक्स में स्मूदनेस का भरोसा रहता है Qualcomm Hexagon NPU — 45 TOPS की AI कैपेसिटी मिलती है। इसमें 16GB LPDDR5X (8448 MHz) की रैम मिलती है। इससे सुपरफास्ट स्पीड और बिना रुकावट मल्टीटास्किंग होती है। इसमें 512GB PCIe 4.0 SSD है। यहां स्पेस भी भरपूर और स्पीड भी रॉकेट जैसी। समें FHD IR कैमरा + Privacy Shutter + Windows Hello है। विडियो कॉल से लेकर सिक्योर लॉगिन तक सबकुछ होगा। Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर से साउंड शानदार है। इसका वजन सिर्फ 1.49 किलो है। कहीं भी ले जाने के लिए एकदम परफेक्ट है।

ASUS का ये नया Vivobook अब Windows 11 Copilot के साथ आता है। इसमें dedicated Copilot key भी है। एक क्लिक पर आपका AI असिस्टेंट एक्टिव हो जाएगा। चाहे आपको इमेज जेनरेट करनी हो या ईमेल लिखनी हो — सबकुछ AI कर देगा। 180° हिंग डिज़ाइन से इसमें हर एंगल पर काम करने की आज़ादी मिलेगी।