नई दिल्ली: TVS ने अपनी प्रतिष्ठित Apache रेंज के 20 साल पूरे होने का जश्न स्पेशल 20th Anniversary Edition के साथ मनाया है। 2005 में पहली बार लॉन्च हुई Apache श्रृंखला ने बाइक प्रेमियों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। अब MotoSoul 5.0 में RTX 300 का 20वीं सालगिरह संस्करण पेश किया गया है। यह खास एडिशन सिर्फ दिखने में ही अलग नहीं बल्कि इसमें हर छोटे डिजाइन एलिमेंट के माध्यम से 20 साल की विरासत को सेलिब्रेट किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत 2.34 लाख रुपये रखी गई है। इसके 31 दिसंबर 2025 को लॉन्च होने की उम्मीद है।
इस स्पेशल संस्करण में बाइक को Lightning Black बेस कलर के साथ शैंपेन गोल्ड और रेड एक्सेंट्स में सजाया गया है। ईंधन टैंक पर एक मोटी शैंपेन गोल्ड स्ट्राइप है, जिसमें बड़े अक्षरों में ‘Apache’ लिखा हुआ है। हेडलैंप काउल और फ्रंट व्हील भी गोल्ड फिनिश में हैं, जबकि रियर व्हील में गोल्ड एक्सेंट्स केवल छोटे हिस्सों में रिम स्टिकर्स के रूप में दिखाई देते हैं। बाइक के फ्रंट फेंडर, सुम्प गार्ड और रियर टेल सेक्शन पर लाल रंग के एक्सेंट्स इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। फ्रंट और रियर ब्रेक कैलिपर्स और सेंट्रल फ्रेम भी लाल रंग में हैं, जो इसे स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक देते हैं।
TVS Apache RTX 300 20th Anniversary Edition में 299.1cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 4-वाल्व इंजन है, जो 36 PS की पावर और 28.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। बाइक में राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी, असिस्ट और स्लिपर क्लच, क्रूज़ कंट्रोल और बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर जैसी एडवांस्ड फीचर्स शामिल हैं। यूज़र चार राइड मोड्स – Urban, Rain, Tour और Rally – में से अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं। टीवीएस ने इस एडिशन के डिज़ाइन और फीचर्स में वही स्पोर्टी और रेसिंग DNA रखा है जो RR और RTR के 20th Anniversary Editions में देखा गया। शैम्पेन गोल्ड और रेड का कॉम्बिनेशन इस बाइक को स्टाइल और परफॉर्मेंस में खास बनाता है।
