Ather Energy और Infineon Technologies ने मिलाया हाथ, इंडिया के EV सेक्टर को मिलेगी नई रफ्तार

नई दिल्ली : इंडिया की मशहूर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ather Energy ने जर्मनी की ग्लोबल सेमीकंडक्टर लीडर Infineon Technologies के साथ मिलकर भारत के EV इकोसिस्टम को और मजबूत करने के लिए साझेदारी की है। दोनों कंपनियों ने दक्षिण कोरिया के सियोल में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Ather और Infineon की साझेदारी का मकसद इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और चार्जिंग सिस्टम में Infineon की आधुनिक सेमीकंडक्टर तकनीक का इस्तेमाल करना है। चार्जिंग सिस्टम से बिजली की बचत होगी। बेहतरीन और भरोसेमंद  परफॉर्मेंस मिलेगी। Ather के हल्के इलेक्ट्रिक वाहनों को और बेहतर बनाने के लिए Infineon की सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी, माइक्रोकंट्रोलर और खास ऑटोमोटिव सेंसर लगाए जाएंगे। भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें कम करने के लिए नई तकनीक पर काम किया जाएगा। ये पूरी कोशिश भारत के 2030 तक EV की बिक्री को 30% तक पहुंचाने के लक्ष्य को साकार करने में मदद करेगी।

Ather Energy के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CTO स्वप्निल जैन ने कहा, “एक अच्छा इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए सबसे जरूरी अच्छा प्रदर्शन और ऊर्जा की बचत है। Infineon के साथ मिलकर स्कूटरों के चार्जिंग और सुरक्षा सिस्टम को और बेहतर, सस्ता और भरोसेमंद बनाया जाएगा।“

Infineon के ऑटोमोटिव डिविजन के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट पीटर शेफ़र ने कहा, भारत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मामले में EV ट्रांसफॉर्मेशन का बड़ा हब बन चुका है । Ather के साथ मिलकर इन्फिनिऑन  SiC और GaN टेक्नोलॉजी नेक्सट लेवल के ऊर्जा बचाने वाली और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बनाने में मदद करेगी। यह पार्टनरशिप भारत की EV क्रांति को और तेजी से आगे बढ़ाएगी।”

इस साझेदारी से ईवी यूजर्स को सुपर फास्ट चार्जिंग मिलेगी । बैटरी ज्यादा देर चलेगी और बार-बार चार्ज करने की झंझट नहीं होगा। वे बिना किसी रुकावट के अपना सफर पूरा कर सकेंगे। नई सेफ्टी और सेंसिंग टेक्नोलॉजी से सुरक्षा भी मजबूत होगी। Ather और Infineon की यह साझेदारी भारत के EV फ्यूचर की दिशा में एक बड़ा कदम है।