नए साल से Ather स्कूटर हुए महंगे, 3,000 रुपये तक बढ़े दाम

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली बेंगलुरु स्थित कंपनी Ather Energy ने नए साल से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी के मुताबिक 1 जनवरी 2026 से उसके सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल्स की कीमतों में 3,000 तक की बढ़ोतरी की जाएगी। इसके साथ ही Ather उन कंपनियों में शामिल हो गई है, जिन्होंने नए साल से पहले दाम बढ़ाने का फैसला किया है।

Ather Energy ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ाने का कारण बताया है कि सामग्री की लागत (कच्चा माल और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स) लगातार महंगी हो रही है और इससे गाड़ियों की उत्पादन लागत बढ़ गई है। भारतीय रुपये की कमजोरी भी दाम बढ़ने की बड़ी वजह बनी है। दिसंबर 2025 में रुपया डॉलर के मुकाबले 91.01 तक गिर गया, जो कि अब तक का सबसे कम स्तर है। इस साल रुपया एशिया की सबसे कमजोर मुद्राओं में से एक रहा और लगभग 6% गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका-भारत ट्रेड डील में देरी, भारतीय सामान पर अमेरिका की ओर से लगाया गया 50% टैरिफ, विदेशी निवेशकों की भारत से पैसे की निकासी की वजह से स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो हुई।

Ather के स्कूटर रेंज की शुरुआत Rizta S से होती है, जिसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत ₹1,04,999 है। कीमत बढ़ने के बाद यह करीब ₹1,07,999 तक पहुंच सकती है। वहीं, कंपनी का टॉप मॉडल Ather 450 Apex, जो अभी ₹1,89,999 (एक्स-शोरूम) में मिलता है, उसकी कीमत बढ़कर करीब ₹1,92,999 हो सकती है। हालांकि, असली बढ़ोतरी मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी। जो ग्राहक मौजूदा कीमतों पर Ather स्कूटर खरीदना चाहते हैं, उनके लिए दिसंबर 2025 आखिरी मौका है। कंपनी इस समय ‘Electric December’ नाम से एक खास ऑफर चला रही है, जिसके तहत चुनिंदा शहरों में ₹20,000 तक के फायदे दिए जा रहे हैं।

Ather Energy ने मई 2025 में शेयर बाजार में एंट्री की थी। तब से निवेशकों के बीच कंपनी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लिस्टिंग के सिर्फ सात महीनों में कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से करीब 118 प्रतिशत तक चढ़ चुके हैं, जो भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेक्टर को लेकर बढ़ते भरोसे को दिखाता है।