INDIA का सबसे किफायती E-स्कूटर 2026 में लॉन्च करेगी Ather, इंडिया में कराया पेटेंट

नई दिल्ली: बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी Ather Energy अपने आने वाले किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर पर तेजी से काम कर रही है। कंपनी ने भारत में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन पेटेंट फाइल किया है, जो काफी हद तक पहले दिखाए गए EL01 Concept जैसा नजर आता है। यह स्कूटर Ather के बिल्कुल नए और मॉड्यूलर EL प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2026 के फेस्टिव सीज़न में लॉन्च होने की उम्मीद है।

Ather ने 2025 Community Day के दौरान EL01 Concept को पेश किया था। उस समय कंपनी ने बताया था कि नया EL प्लेटफॉर्म उसका अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिस पर भविष्य में कम से कम तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किए जाएंगे। अब सामने आए पेटेंट डिज़ाइन से साफ है कि EL01 Concept जल्द ही प्रोडक्शन अवतार में आ सकता है।

फिलहाल Ather के पास सिर्फ एक प्लेटफॉर्म है, जिस पर 450 सीरीज़ (450 S, 450 X, 450 Apex) और Rizta (Rizta S, Rizta Z) जैसे मॉडल आते हैं। नया EL प्लेटफॉर्म खासतौर पर फैमिली-यूज़ स्कूटर सेगमेंट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
पेटेंट किए गए स्कूटर में हैंडलबार पर लगा हेडलैंप, फ्रंट एप्रन पर चौड़ा LED DRL और इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसमें फ्लैट फ्लोरबोर्ड, आगे स्टोरेज स्पेस, सिंगल-पीस सीट, पिलियन के लिए स्टेप और पिलियन बैकरेस्ट भी मिलता है, जो इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए ज्यादा प्रैक्टिकल बनाता है। कॉन्सेप्ट के मुकाबले प्रोडक्शन मॉडल में रियर-व्यू मिरर भी देखने को मिलते हैं।
नई स्कूटर का लुक कुछ हद तक TVS Orbiter से मिलता-जुलता बताया जा रहा है। इसमें आगे 14-इंच और पीछे 12-इंच अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है।

फीचर्स की बात करें तो यह स्कूटर 2 kWh से 5 kWh तक के बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आ सकता है। Ather की पहचान के मुताबिक इसमें 7-इंच TFT टचस्क्रीन, कनेक्टेड फीचर्स और सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी जा सकती है, हालांकि कुछ एडवांस फीचर्स Pro Pack के जरिए एक्स्ट्रा कीमत पर मिल सकते हैं। इस नए किफायती Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2026 के फेस्टिव सीज़न में लॉन्च होने की उम्मीद है।