Dream11–MPL OUT! IPL स्पॉन्सरशिप पर लटकी तलवार, ऐड की 40% कमाई डूबी

नई दिल्ली: इंडिया में पारित हुए Promotion and Regulation of Online Gaming Bill, 2025 ने क्रिकेट और विज्ञापन की दुनिया में भूचाल ला दिया है। नए कानून के तहत अब Real Money Gaming (RMG) और Fantasy Sports के विज्ञापनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इसका सीधा असर IPL की विज्ञापन से होने वाली कमाई पर पड़ेगा, जहां हर साल Dream11, My11Circle, MPL और Real Cricket जैसे ब्रैंड्स अपने ऐड का 80-90% एड बजट सिर्फ IPL पर खर्च करते थे। 2025 के IPL सीज़न में ही इन कंपनियों ने लगभग 2,000 करोड़ खर्च किए थे, जो IPL की कुल 5,000 करोड़ एड कमाई का 40% था।

BCCI की कमाई में सबसे बड़ा हिस्सा मीडिया राइट्स (₹9,678 करोड़, 2025) से आता है, लेकिन RMG स्पॉन्सरशिप भी बड़ी आय थी। अब टीम-लेवल स्पॉन्सरशिप जैसे Dream11 का पांच टीमों के जर्सी पर होना भी मुश्किल हो जाएगा। डिजिटल विज्ञापन जगत पर सबसे पहले असर पड़ेगा। Meta, Google, प्रोग्रामेटिक नेटवर्क्स, OTT और मिड-टियर इन्फ्लुएंसर्स सबकी कमाई घटेगी। प्रिंट, टीवी और आउटडोर सेक्टर भी बड़ी चोट झेलेंगे। विशेषज्ञ मानते हैं कि: सिर्फ डिजिटल में ही 3,000-4,500 करोड़ रुपये का झटका लगेगा। अगर सभी मीडिया को जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा 5,000-7,000 करोड़ रुपये तक जा सकता है।

किसी भी तरह का ऑनलाइन मनी गेम्स का विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन या इन्फ्लुएंसर कैंपेन अब गैरकानूनी होगा। उल्लंघन पर दो साल की जेल या 50 लाख रुपये का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। खेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में कहा – “यह सामाजिक बुराई है, जिस पर सख्त कार्रवाई ज़रूरी है। विशेषज्ञ कहते हैं कि RMG का पैसा गायब नहीं होगा, बल्कि e-commerce, fintech, utility apps और non-RMG gaming में शिफ्ट होगा। कुछ बजट CRM, WhatsApp मार्केटिंग, रेफरल और लॉयल्टी प्रोग्राम्स में भी जाएगा। लेकिन IPL जैसी स्पोर्ट्स प्रॉपर्टीज़ और न्यूज़ पब्लिशर्स की आमदनी पर भारी दबाव बनेगा। Online Gaming Bill, 2025 के पारित होने के बाद IPL से RMG और Fantasy Sports ब्रैंड्स की विदाई होगी। अब IPL को अब नए एडवरटाइज़र तलाशने होंगे।

Apple iPhone 17 का इंडिया में प्रोडक्शन शुरू, बिकेगा अमेरिका में, 19 सितंबर से बिक्री

नई दिल्ली: Apple का iPhone 17 लॉन्च इवेंट 9 सितंबर 2025 को होगा। उसी हफ़्ते से आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे)। 19 सितंबर से फोन की बिक्री शुरू होगी। सितंबर के दूसरे हफ़्ते में iPhone 17 दुनिया के सामने आएगा, और तीसरे हफ़्ते से लोग इसे खरीद सकेंगे। iPhone 17 फैमिली के फोन का इंडिया में प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। यहीं से यह फोन सीधे अमेरिकी बाज़ार में भेजे जाएंगे। Apple ने अमेरिका में चीन के सामान पर लगने वाले नए टैरिफ से बचने के लिए कंपनी ने भारत में उत्पादन क्षमता बढ़ाई है। अभी देश में Apple के पांच फ़ैक्ट्रियां iPhone बना रही हैं, जिनमें से दो नई यूनिट्स Tata Group और Foxconn ने हाल ही में शुरू की हैं।

इंडिया में बनने वाले iPhones का करीब 50% हिस्सा अब Tata Group संभालेगा। ये पहला मौका होगा जब Apple के सभी नए iPhone मॉडल्स की शिपमेंट शुरुआत से ही भारत से अमेरिका होगी। अप्रैल से जुलाई के बीच ही भारत से iPhone एक्सपोर्ट $7.5 बिलियन तक पहुंच गया है। 2026 की शुरुआत से iPhone 17e भी इंडिया में बनेगा और अमेरिका भेजा जाएगा। Apple ने पहली बार 2017 में iPhone SE को भारत में असेंबल किया था और 2021 से उत्पादन में तेज़ी आई। अब iPhone 17 के साथ भारत पूरी तरह से ग्लोबल मैप पर खड़ा है।

Forbes और The Sun जैसे बड़े मीडिया हाउसेज़ के अनुसार Apple का मेगा Keynote इवेंट 9 सितंबर को होगा। उसी हफ्ते से प्री-ऑर्डर्स की शुरुआत होगी। अगले हफ़्ते 19 सितंबर से iPhone 17 की असली एंट्री मार्केट में होगी। कहानी में ट्विस्ट भी है। हाल ही में एक कथित “लीक” ने दावा किया था कि Apple ने खुद ही गलती से लॉन्च डेट उजागर कर दी। सुनने में भले ही सनसनीखेज़ लगे, मगर टेक जर्नलिस्ट्स का कहना है—इस लीक पर भरोसा करना बेकार है।

Flipkart पर iPhone 16 की कीमत फिर से गिर गई है। iPhone 16 (128GB) अभी ₹69,999 में मिल रहा है (MRP ₹79,900)। अगर आपके पास Flipkart Axis Bank कार्ड है तो करीब ₹3,500 का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। यानी नेट इफ़ेक्टिव प्राइस ₹67,500 तक आ जाता है। iPhone 17 का डिज़ाइन लगभग iPhone 16 जैसा ही होगा। बड़े बदलाव नहीं होंगे, लेकिन डिस्प्ले और परफॉर्मेंस में कुछ अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं।

12 लाख से कम में Mahindra XUV 3XO बनी सिनेमा हॉल, सफर बनेगा म्यूजिकल शो

नई दिल्ली: सोचिए…कार तेज रफ्तार से चल रही है, खिड़की से ठंडी ठंडी हवा आ रही हो और कार में शानदार आवाज़ इस तरह गूंज रही हो, जैसे आप किसी सिनेमाघर में बैठे हों। Mahindra XUV 3XO ने यह सपना अब सच कर दिखाया है। महिंद्रा ने अपनी नई XUV 3XO REVX A में Dolby Atmos साउंड टेक्नोलॉजी का फीचर दिया है, जो अब तक सिर्फ महंगी लग्ज़री कारों में ही मिलता था। Mahindra XUV 3XO में 12 लाख रुपये (ex-showroom) से कम की कीमत में कॉन्सर्ट + सिनेमा का कॉम्बो पेश ककिया है। कार के अंदर सिनेमा हॉल जैसी म्यूज़िक क्वालिटी मिलेगी और हर रोड ट्रिप म्यूज़िकल ब्लॉकबस्टर बन जाएगी।

REVX A वेरिएंट ₹12 लाख से कम कीमत में Dolby Atmos देने वाली दुनिया की पहली SUV है। REVX A के अलावा AX5L, AX7 और AX7L में भी Dolby Atmos का फीचर दिया दुया है।इस टेक्नोलॉजी से म्यूज़िक का अनुभव वैसा होगा जैसे सिनेमा हॉल या लाइव कॉन्सर्ट में हो। AX7L वेरिएंट में एक्स्ट्रा सबवूफ़र भी है, जिससे आवाज़ और दमदार लगेगी।

XUV 3XO के ऑडियो सिस्टम में 6 स्पीकर लगे हैं। इनकी पोज़िशन और ट्यूनिंग खास तौर पर SUV के केबिन के हिसाब से की गई है। जब आप गाड़ी में बैठेंगे तो आवाज़ चारों तरफ से संतुलित और साफ़ सुनाई देगी। XUV 3XO के टॉप वेरिएंट AX7L में एक सबवूफ़र गानों की “धमक और गहराई” को और बेहतर बनाएगा। इससे म्यूज़िक सुनते वक्त आपको ऐसा लगेगा कि आवाज़ सिर्फ कान में नहीं, बल्कि पूरे शरीर में “फील” हो रही है। इन वेरिएंट्स (REVX A, AX5L, AX7 और AX7L) में Dolby Atmos वाला सेटअप सितंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में आप खरीद सकते हैं।

XUV 3XO अब चौथी Mahindra गाड़ी बन गई है जिसमें Dolby Atmos का फीचर दिया गया है। इससे पहले यह BE 6, XEV 9e और Thar ROXX में भी लॉन्च किया गया था। Mahindra ने ₹12 लाख से नीचे वाले SUV सेगमेंट में ऐसा प्रीमियम फीचर देकर मार्केट का गेम ही बदल दिया है। अब आम यूज़र्स भी ड्राइव करते वक्त “सिनेमा जैसा ऑडियो एक्सपीरियंस” ले पाएंगे।

JSW MG की धूम: 8 ग्राहकों को मिली दुनिया की सबसे तेज़ MG Cyberster की चाबी, जानें क्यों है ये खास

बेंगलुरु: स्पोर्ट्स कारों के शौकीनों और लक्जरी ग्राहकों के लिए आज का दिन यादगार बन गया। JSW MG Motor India के नए लक्जरी चैनल MG Select ने अपने बेंगलुरु स्थित एक्सपीरियंस सेंटर में एक ऐतिहासिक इवेंट का आयोजन किया। कंपनी ने अपनी बेहद खास इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster,की 8 इकाइयों को ग्राहकों को सौंपा।


इन गाड़ियों की चाबी JSW MG Motor India के निदेशक पार्थ जिंदल ने खुद सौंपी। इस डिलीवरी के साथ, ये ग्राहक आधिकारिक तौर पर इंडिया के स्पोर्ट्स कार इतिहास के एक नए और रोमांचक अध्याय का हिस्सा बन गए हैं।

क्यों है MG Cyberster ‘दुनिया की सबसे तेज़ MG’

यह सिर्फ एक इलेक्ट्रिक कार नहीं, बल्कि रफ्तार और स्टाइल का बेहतरीन संगम है।
पावर: यह कार ड्यूल मोटर सेटअप से चलती है, जो 503 bhp की जबरदस्त पावर और 725 Nm का टॉर्क पैदा करता है।
रफ्तार: इसकी सबसे बड़ी खूबी है इसकी रफ्तार। यह इलेक्ट्रिक रोडस्टर सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।
डिजाइन: यह एक टू-सीटर कन्वर्टिबल है, जिसमें शानदार कैंची (Scissor) दरवाजे दिए गए हैं जो किसी भी हॉलीवुड फिल्म के सीन जैसे लगते हैं। इसका इंटीरियर भी बेहद भविष्योन्मुखी और स्टाइलिश है।
बैटरी और रेंज: इसमें 77 kWh की बैटरी है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 580 किमी तक की रेंज देती है।

MG सिलेक्ट: लग्जरी का नया ठिकाना

बेंगलुरु में JSW MG का यह नया एक्सपीरियंस सेंटर सिर्फ कारें बेचने की जगह नहीं, बल्कि एक लग्जरी डेस्टिनेशन है। यहां MG Cyberster के साथ-साथ MG M9 प्रेसिडेंशियल लिमोसिन भी प्रदर्शित की गई है। MG का कहना है कि साइबरस्टर के साथ वे सिर्फ एक कार नहीं बना रहे, बल्कि इनोवेशन, स्थिरता और ड्राइविंग के असली रोमांच को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस लॉन्च से यह साफ है कि JSW MG भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में लग्जरी और परफॉर्मेंस को एक साथ लाने की तैयारी में है।

Realme की 7000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन की 20 अगस्त को होगी रेड कार्पेट एंट्री

नई दिल्ली: 7,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ Realme का पावरपैक P4 5G और P4 Pro 5G स्मार्टफोन इंडिया में 20 अगस्त, 2025 को लॉन्च होगा। Realme के चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर फ्रांसिस वोंग ने X (पूर्व Twitter) पर पोस्ट करके बेस मॉडल की कीमत को शेयर किया।

फ्रांसिस वोंग के अनुसार, Realme P4 5G का बेस वेरिएंट इंडिया में 17,499 रुपये में उपलब्ध होगा। इसमें बैंक ऑफ़र्स और अन्य डिस्काउंट शामिल हैं, इसलिए रिटेल कीमत थोड़ा अधिक हो सकती है। पिछला मॉडल, Realme P3 5G, 16,999 रुपये में लॉन्च हुआ थ। बैंक ऑफ़र्स के बाद ₹14,999 में बिकता था। Realme P4 5G ₹20,000 से कम कीमत में ऐसा एकमात्र स्मार्टफोन होगा जिसमें डेडिकेटेड ग्राफिक्स चिप मौजूद होगी।

Snapdragon 7 Gen 4 फोन का दिमाग है। Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से ऐप्स, गेम्स, वीडियो—सब फास्ट और स्मूद चलेंगे। HyperVision AI GPU फोन की स्क्रीन पर सब कुछ और शानदार दिखाने के लिए है। गेमिंग में एनिमेशन फ्लो स्मूद रहेगा और वीडियो/फोटो देखने पर कलर्स भी असली और खूबसूरत लगेंगे। इसमें 7,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग होगी। अगर बैटरी कम हो जाए, तो 80W फास्ट चार्जिंग से फोन मिनटों में चार्ज हो जाएगा। 10W रिवर्स चार्जिंग छोटा फीचर है।

आप अपने दोस्त का फोन या कोई गैजेट भी P4 Pro से चार्ज कर सकते हैं। यह फोन पावर बैंक की तरह काम ही । फोन पतला और स्टाइलिश है, हाथ में पकड़ने में आरामदायक है। बड़े डिस्प्ले से विडियो और गेमिंग का मज़ा दोगुना हो जाता है। लॉन्चिंग के बाद फोन सीधे Flipkart से खरीदा जा सकता है। आप इस फोन का घर बैठे ऑर्डर दे सकते हैं। डिलीवरी भी घर पर ही मिलेगी।

Hyundai डिजिटल की : अब स्मार्टफोन से खोलो कार, लॉक करो या स्टार्ट करो

नई दिल्ली: Hyundai Motor India ने अपने कुछ चुनिंदा कार मॉडलों में डिजिटल की फीचर को पेश किया है। कंपनी के अनुसार, अब तक एक तिहाई ग्राहक, 33% लोग परंपरागत चाबी छोड़कर मोबाइल या स्मार्टवॉच के जरिए कार को ओपन या लॉक कर रहे हैं। कार के दरवाजे खोलने और लॉक करने के लिए मोबाइल या स्मार्टवॉच को दरवाजे के हैंडल पर टैप करें। कार स्टार्ट करने के लिए डिवाइस को वायरलेस चार्जिंग पैड पर रखें। अगर चाहें तो स्मार्टफोन/स्मार्टवॉच की जगह NFC कार्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

NFC कार्ड (Near Field Communication कार्ड) एक छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक कार्ड होता है, जो छोटे दूरी पर वायरलेस डेटा भेजने और लेने की क्षमता रखता है। यह कार्ड स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच की तरह काम करता है। आप इसे कार के दरवाजे के हैंडल के पास टैप करके कार को खोल सकते हैं। कार स्टार्ट करने के लिए इसे वायरलेस चार्जिंग पैड पर रख सकते हैं। इसका फायदा यह है कि अगर आपका फोन बंद हो या बैटरी खत्म हो जाए, तब भी आप NFC कार्ड से कार चला सकते हैं। फोन की तरह ही छोटा “कार की चाबी” कार्ड, जो बिना तार या ऐप के काम करता है।

यह सुविधा सितंबर 2024 में Hyundai ALCAZAR में लॉन्च हुई थी और जनवरी 2025 में CRETA Electric में भी पेश की गई। यह NFC तकनीक पर आधारित है और Hyundai Bluelink ऐप के माध्यम से इस्तेमाल की जा सकती है। डिजिटल की के 68% यूज़र्स iOS डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, जबकि 32% Android का। Hyundai इंडिया में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी पेश करने वाला पहला OEM है और कंपनी भविष्य में डिजिटल की सुविधा को और अधिक कार मॉडलों में बढ़ाने की योजना बना रही है

मोबाइल स्क्रीन से बच्चों को चाहिए ब्रेक, नहीं तो आंखों पर चढ़ेगा चश्मा

नई दिल्ली: जिस तरह आज हर बच्चे के हाथ में मोबाइल या टैबलेट दिख जाता है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो 2050 तक इंडिया के हर दो में से एक बच्चा मायोपिया (नज़दीक की चीज़ साफ़ दिखना, दूर की धुंधली) का शिकार हो सकता है। Ophthalmic & Physiological Optics की रिपोर्ट के अनुसार आजकल स्क्रीन बच्चों की ज़िंदगी का ऐसा हिस्सा बन गई है। बच्चों के दिन की शुरुआत से लेकर रात तक खेल, पढ़ाई और एंटरटेनमेंट—सब कुछ इन्हीं पर टिका है। लेकिन इसी आदत ने अब नई परेशानियों को जन्म देना शुरू कर दिया है।

डॉक्टरों का कहना है कि छोटे बच्चों में स्क्रीन टाइम बढ़ने से नज़दीक की नज़र कमजोर होने लगी है। नींद जल्दी नहीं आती। चिड़चिड़ापन जैसी दिक़्क़तें तेज़ी से बढ़ रही हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में Cureus जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के हवाले से बताया गया कि पांच साल से छोटे बच्चों में से आधे से ज़्यादा जिन्हें लंबे समय तक स्क्रीन देखने की आदत थी, उनमें थकान, सिरदर्द, नींद न आने और मूड स्विंग जैसी समस्याएं पाई गईं।

कर्नाटक के MM Joshi Eye Institute की डॉ. दीप्ति जोशी कहती हैं—“लंबे वक्त तक स्क्रीन देखने से बच्चों की आंखों की सेहत पर सीधा असर पड़ता है। चश्मे का नंबर तेजी से बढ़ता है। स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट बच्चों के रेटिना को नुकसान पहुंचाती है, दूसरी तरफ नींद को बिगाड़ देती है। राजकोट की सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के एक सर्वे में पाया गया कि 81% बच्चे 10 साल से कम उम्र के खाने के दौरान भी मोबाइल या टीवी पर ज्यादातर कार्टून देख रहे हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों को स्क्रीन टाइम पर सख़्त लिमिट लगाइए। तय करें कि बच्चा कितनी देर तक मोबाइल, टैबलेट या टीवी देखेगा। 20-20-20 नियम अपनाइए। हर 20 मिनट स्क्रीन देखने के बाद, 20 सेकंड के लिए, 20 फीट दूर किसी चीज़ को देखना। यह आंखों को आराम देता है। कुछ कंपनियों जैसे OPPO Pad SE ने बच्चों की आंखों की सुरक्षा को ध्यान में अपने डिवाइस को लो ब्लू लाइट और फ़्लिकर-फ्री डिस्प्ले से लैस किया है।

ओणम पर केरल में छाया सुर्ख लाल रंग, Volkswagen Virtus और Taigun Flash Red अवतार में लॉन्च

नई दिल्ली: केरल के सबसे बड़े त्योहार ओणम पर Volkswagen India के तोहफे ने त्योहार की खुशियों और बढ़ा दी है। कंपनी ने अपनी सुपरहिट गाड़ियों Virtus और Taigun को नए ‘Flash Red’ कलर में पेश किया है ये जबरदस्त शेड GT Line वेरिएंट्स में मिलेगा।

Flash Red कलर इतना शानदार है कि सड़क पर चलते हुए कोई भी आपकी कार को मुड़ कर देखने को मजबूर हो जाएगा। GT Line पैकेज (ब्लैक-थीम्ड स्पोर्टी टच) के साथ इसका कॉम्बिनेशन और भी स्टाइलिश लगेगा। इस कार में बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल कॉकपिट, अलॉय व्हील्स, 6 एयरबैग्स, स्मार्ट AC है । Kerala में हर दूसरी प्रीमियम सेडान Virtus ही है । Onam पर एक ही दिन में कंपनी ने ग्राहकों को 106 कारों की डिलीवरी दी है। कंपनी का कहना है कि ये नया कलर त्योहार को और भी रंगीन और स्पेशल बनाने के लिए लाया गया है।

Virtus और Taigun Flash Red GT Line वेरिएंट अंदर से भी उतना ही दमदार है, जितना बाहर से दिखता है। 25.65 cm का VW Play टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट से म्यूज़िक हो, नेविगेशन हो या कनेक्टिविटी, सबकुछ आपकी उंगलियों के इशारे पर होगा। 20.32 cm के डिजिटल कॉकपिट से गाड़ी की हर डिटेल डिस्प्ले पर आ जाता है, जिससे ड्राइविंग का मज़ा हो जाता है दोगुना। R17 Cassino ब्लैक अलॉय व्हील्स केवल पहियों को ही नहीं, बल्कि कार के पूरे लुक को “स्पोर्टी और स्टाइलिश” बना देते हैं। 6 एयरबैग्स (फ्रंट, साइड और कर्टेन) से लास है। हिल स्टार्ट असिस्ट के फीचर से गाड़ी ढलान पर गाड़ी पीछे फिसलने का टेंशन ख़त्म। स्मार्ट टच Climatronic ऑटो AC से मौसम कैसा भी हो, अंदर का टेम्प्रेचर हमेशा परफेक्ट रहेगा।

टेक्नोलॉजी धमाका : QD Mini LED और QLED टीवी की नई रेंज लॉन्च, अब घर में मिलेगा सिनेमा का अनुभव

नई दिल्ली : ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड TCL ने एक बार फिर टीवी टेक्नोलॉजी में अपनी बादशाहत साबित कर दी है। कंपनी ने अपनी धमाकेदार नई टीवी सीरीज़ लॉन्च की है, जिसमें C6K और C6KS (QD Mini LED) के साथ-साथ P8K, P7K और P6K (QLED और 4K HDR TV) मॉडल्स शामिल हैं। ये टीवी सिर्फ एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं बल्कि आपके घर को एक प्रीमियम सिनेमा हॉल में बदलने के लिए तैयार हैं।


C6K से P8K तक : सिनेमा जैसे विज़ुअल और दमदार ऑडियो का संगम

TCL की यह नई रेंज बेहतर पिक्चर क्वालिटी, दमदार साउंड, स्मार्ट फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन का बेहतरीन मेल है। चाहे आप गेमिंग के शौकीन हों, स्ट्रीमिंग के दीवाने हों या परिवार के साथ बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस चाहते हों, TCL के पास अब हर किसी के लिए कुछ खास है।

QD Mini LED का जादू: C6K और C6KS सीरीज़

TCL की C6K और C6KS सीरीज़ उन लोगों के लिए हैं जो बेहतरीन ब्राइटनेस और कलर कंट्रोल चाहते हैं। QD Mini LED टेक्नोलॉजी पर आधारित ये टीवी हाई HDR ब्राइटनेस, सटीक डिमिंग और Halo Control टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जो रियलिस्टिक और शार्प इमेज क्वालिटी प्रदान करते हैं। अब फिल्मों और शोज में हर डिटेल इतनी साफ दिखेगी कि आप हैरान रह जाएंगे। इसके Bionic Color Optimization और 93% DCI-P3 अल्ट्रा-वाइड कलर गैमट के चलते कलर रिप्रोडक्शन बेहद नेचुरल और ब्राइट बनता है। 144Hz रिफ्रेश रेट और AiPQ Pro प्रोसेसर की बदौलत हाई स्पीड कंटेंट जैसे गेम्स या स्पोर्ट्स भी बिना किसी रुकावट के स्मूद चलते हैं। ये टीवी 55, 65, और 75 इंच के शानदार साइज़ में उपलब्ध हैं।

प्रीमियम फीचर्स, किफायती दाम में : P सीरीज़

P सीरीज उन ग्राहकों के लिए है जो शानदार टेक्नोलॉजी चाहते हैं लेकिन बजट का भी ध्यान रखते हैं। P8K, P7K और P6K मॉडल्स में MEMC, HDR10+, Dolby Atmos, और AiPQ Engine जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। P8K मॉडल्स में 2.1 Hi-Fi साउंड बाय ONKYO और 144Hz Native Refresh Rate मिलता है। ये टीवी 98-इंच तक के स्क्रीन साइज में भी उपलब्ध हैं, जो आपके लिविंग रूम को स्टेडियम में बदल देंगे। P7K मॉडल्स में 120Hz Variable Refresh Rate शामिल है, जो गेमिंग और फास्ट-एक्शन मूवीज के लिए बेहतरीन है। सभी P सीरीज़ मॉडल्स में Google TV का सपोर्ट मिलता है, साथ ही वॉयस कंट्रोल और प्रीमियम मेटैलिक बेज़ल डिज़ाइन भी है।

कीमत और उपलब्धता:

C6K की शुरुआती कीमत 53,990 रुपये और C6KS की 51,990 रुपये रखी गई है। P सीरीज़ की शुरुआती कीमत 28,990 रुपये है, जो इन फीचर्स के साथ बेहद प्रतिस्पर्धी है। ये मॉडल्स जल्द ही Croma, Reliance Digital, Amazon, Flipkart और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। तो अपनी शॉपिंग लिस्ट में इन्हें शामिल करना न भूलें!

TCL इंडिया के जनरल मैनेजर फिलिप जिया ने बताया, “हमने इस रेंज को हर टाइप के यूज़र गेमर्स, स्ट्रीमिंग लवर्स और फैमिली व्यूअर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। यह टीवी सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, एक परफेक्ट होम एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस है।

Posted in TV

Samsung की नई AI वॉशिंग मशीनों से कपड़े धोना हुआ ‘बच्चों का खेल’! अब होगी स्मार्ट धुलाई, बिजली की भी बचत!

गुरुग्राम : क्या आप भी कपड़े धोने के काम को बोझ मानते हैं? तो अब Samsung ने आपकी इस मुश्किल को आसान कर दिया है। इंडिया की टॉप मोस्ट कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने अपनी पॉपुलर बीस्पोक AI वॉशिंग मशीन रेंज को और विस्तार देते हुए, आज नई टॉप लोड वॉशिंग मशीनें लॉन्च की हैं।

ये सिर्फ वॉशिंग मशीनें नहीं बल्कि आपके कपड़े धोने के एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदलने वाली स्मार्ट मशीनें हैं, जिन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से डिजाइन किया गया है। इनका मकसद साफ है: कपड़े धोने की प्रक्रिया को आसान, तेज़, सुरक्षित और ऊर्जा-कुशल बनाना। भारतीय घरों की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए, Samsung ने यह कदम उठाया है ताकि घरेलू कामों में स्मार्टनेस और सहूलियत लाई जा सके।

हर परिवार के लिए परफेक्ट फिट
Samsung की नई AI टॉप लोड वॉशिंग मशीनें 8 किलो से लेकर 14 किलो तक की क्षमता में उपलब्ध हैं, जो छोटे परिवारों से लेकर बड़े परिवारों तक, सभी की जरूरतों को पूरा करेंगी। और हां, ये सिर्फ स्मार्ट ही नहीं बल्कि स्टाइलिश भी हैं। इन्हें ब्लैक कैवियार, लैवेंडर ग्रे, डीप चारकोल और ब्रश्ड नेवी जैसे शानदार रंगों में पेश किया गया है, जो आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

अब कपड़ों को पहचानकर खुद धोएगी मशीन
जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! इन मशीनों में मौजूद AI Wash तकनीक कमाल की है। यह खुद कपड़ों का वजन और टाइप्स पहचानकर वॉश साइकिल के पानी, स्पिन और समय को ऑटोमैटिक एडजस्ट कर देती है। इसका मतलब है, आपके कपड़ों की 25% ज्यादा देखभाल होगी और वे लंबे समय तक नए जैसे बने रहेंगे। इसके अलावा AI VRT+ तकनीक यह सुनिश्चित करती है कि आपकी मशीन फर्श की स्थिति के अनुसार स्थिरता और शांति के साथ चले यानी अब कोई तेज आवाज या वाइब्रेशन नहीं।

SmartThings ऐप से करें कंट्रोल, बिजली बिल भी ट्रैक करें

नई Samsung AI वॉशिंग मशीनें SmartThings ऐप से जुड़कर आपको जबरदस्त सहूलियत देती हैं। अब आप अपने मोबाइल से मशीन को कंट्रोल कर सकते हैं, उसकी पावर मॉनिटर कर सकते हैं और तो और बिक्सबी वॉयस असिस्टेंस का उपयोग करके सिर्फ आवाज़ से भी कमांड दे सकते हैं।

टेक्नोलॉजी जो कपड़ों और आपके लिए बनी है

यह डिटर्जेंट को बेहतर घोलकर कपड़ों को कोमलता से धोती है, जिससे बेहतरीन सफाई मिलती है। यह इनबिल्ट हीटर के साथ आता है, जो 99.9% बैक्टीरिया और एलर्जी को खत्म करता है, जिससे आपके कपड़े पूरी तरह से स्वच्छ रहते हैं। बिजली की खपत को 20% तक घटाता है, जिससे आपके बिजली के बिल में अच्छी बचत होगी। आप ऐप के ज़रिए अपना बिजली बिल भी ट्रैक कर सकते हैं। नई मशीनें सिर्फ 29 मिनट में कपड़े धोने की क्षमता रखती हैं, जिससे आपके समय की भी बचत होगी। यह पसीने और रोजमर्रा के दाग भी अब आसानी से हटाए जा सकते हैं।

कीमत और उपलब्धता

Samsung की यह नई रेंज 24,490 रुपये से शुरू होती है। आप इसे सैमसंग रिटेल स्टोर्स, Samsung.com, Samsung Shop ऐप और अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं। और सबसे अच्छी बात, कंपनी इन मोटर्स पर 20 साल की वारंटी भी दे रही है, जो Samsung की गुणवत्ता में विश्वास को दर्शाता है