Cellecor की नई Jio Smart TV सीरीज़ लॉन्च: 400+फ्री चैनल के साथ टॉप OTT ऐप्स का तोहफा

नई दिल्ली: Cellecor Gadgets Limited ने अपनी नई QLED Smart TV सीरीज़ लॉन्च की, जो JioTele OS के साथ आती है। यह रेंज तीन स्क्रीन साइज – 55-इंच (4K अल्ट्रा एचडी), 43-इंच (फुल एचडी), और 32-इंच (एचडी) में उपलब्ध है। QLED Smart TV सीरीज़ में अल्ट्रा-स्लिम, एजलेस डिजाइन है। यह जियो इकोसिस्टम से जुड़ा हुआ है। क्वांटम ल्यूसेंट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस ये टीवी बेहतर ब्राइटनेस, ज्यादा रिच कलर डेप्थ और बेहतर कंट्रास्ट देते हैं।

कंपनी के मुताबिक, नई QLED सीरीज़ में OTT और एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स तक पहुंच को बेहद आसान बनाया गया है। इसमें Netflix, YouTube, JioHotstar, JioSaavn, JioGames और HelloJio जैसे ऐप्स के साथ-साथ JioStore से सभी टॉप OTT ऐप को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। टीवी में स्मूद परफॉर्मेंस के लिए 2GB रैम और 8GB तक स्टोरेज है। टीवी में कनेक्टिविटी के लिए कई एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट, दमदार साउंड आउटपुट के लिए डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट, कुछ मॉडल्स पर वॉयस-इनेबल्ड ब्लूटूथ स्मार्ट रिमोट कंट्रोल भी है। JioTele OS से चलने वाली नई Cellecor QLED स्मार्ट टीवी सीरीज को आसान नेविगेशन और रिस्पॉन्सिव परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया। यह ऑपरेटिंग सिस्टम स्मार्ट AI-पावर्ड एंटरटेनमेंट, 400 से ज्यादा फ्री टीवी चैनल और बहुत स्मूद 4K प्लेबैक देता है।

कंपनी का कहना है कि JioTele OS का ऑपरेटिंग सिस्टम खास तौर पर भारतीय उपयोगकर्ताओं के हिसाब से तैयार किया गया है, जिसमें नेविगेशन बेहद सरल रखा गया है। यूजर को 400 से ज्यादा फ्री टीवी चैनल के साथ AI आधारित कंटेंट रिकमेंडेशन मिलता है। “Designed for India, Crafted in India” की सोच के तहत विकसित यह प्लेटफॉर्म एक ही स्मार्ट रिमोट से सभी फीचर्स को कंट्रोल करता है।

Cellecor ने नई QLED Smart TV सीरीज़ की लॉन्चिंग के साथ बेहतर आफ्टर-सेल्स सपोर्ट पर भी खास जोर दिया है। कंपनी के पास देशभर में 2,000 से अधिक अधिकृत सर्विस सेंटर्स का मजबूत नेटवर्क है। कंपनी के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर रवि अग्रवाल ने कहा कि Cellecor का उद्देश्य हमेशा से भारतीय परिवारों को उच्च गुणवत्ता वाली तकनीक किफायती दामों पर उपलब्ध कराना रहा है। नई Cellecor Jio Smart TV सीरीज़ इस महीने से देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स, लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।