ह्सिनचू, (ताइवान) : MediaTek ने 5G फ़िक्स्ड वायरलेस एक्सेस और मोबाइल वाई-फाई डिवाइसेज़ के लिए अपना नया T930 चिपसेट लॉन्च किया है जो 10Gbps तक की ब्रॉडबैंड स्पीड देने में सक्षम है और इसका इस्तेमाल जेनरेटिव AI आधारित नेटवर्क गेटवे डिवाइसेज के निर्माण में भी किया जा सकेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस तीसरी पीढ़ी के प्लेटफॉर्म 5G और AI की दुनिया में एक बड़ी छलांग के रूप में देखा जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट 10Gbps तक की ब्रॉडबैंड स्पीड देने में सक्षम है और इसका इस्तेमाल जेनरेटिव AI आधारित नेटवर्क गेटवे डिवाइसेज के निर्माण में भी किया जा सकेगा।
T930 को 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है, जिससे इससे काफी कम बिजली खर्च होती है। यह sub-6GHz फ्रीक्वेंसी बैंड्स को सपोर्ट करता है और 5G कनेक्टिविटी में नए मापदंड स्थापित करता है। इसमें 6CC-CA डाउनलिंक और 5-लेयर 3Tx जैसी तकनीक शामिल हैं, जो 2.8Gbps तक की अपलिंक स्पीड देने में सक्षम हैं।
T930 दुनिया का पहला ऐसा चिपसेट है जो 8Rx (8 एंटीना रिसीव चैनल) और 200MHz डाउनलिंक बैंडविड्थ को सपोर्ट करता है। इससे नेटवर्क फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर तरीके से होता है। डेटा ट्रांसफर की क्षमता बढ़ जाती है। जहां आमतौर पर नेटवर्क कमजोर होता है, वहां भी सिग्नल की क्वॉलिटी बेहतर होती है। इससे नेटवर्क कवरेज क्षेत्रफल में करीब 40% तक की बढ़ोतरी हो सकती है।इस तकनीक से मोबाइल टॉवर से दूर बैठे यूजर्स को भी पहले से कहीं बेहतर इंटरनेट स्पीड और नेटवर्क सिग्नल मिलनी सुनिश्चित होती है।
यह चिपसेट 3GPP Release-18 स्टैंडर्ड पर आधारित है और MediaTek की नई इनोवेशन जैसे 3Tx और L4S को भी सपोर्ट करता है। इसमें MediaTek का नया M90 5G मॉडेम, quad-core Arm Cortex-A55 CPU, और एक डेडिकेटेड नेटवर्क प्रोसेसर भी शामिल रहता है।
MediaTek T930 को एक अलग NPU चिप के साथ जोड़कर Generative AI गेटवे डिवाइस के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
MediaTek के कॉरपोरेट सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जेसी ह्सू ने कहा, “5G डेटा का विस्तार और ऑन-डिवाइस AI लर्निंग जैसी उभरती तकनीकों ने नई डिवाइस और यूजर एक्सपीरियंस की जरूरतें बढ़ा दी हैं। MediaTek T930 इन्हीं ज़रूरतों का एक शक्तिशाली समाधान बनकर उभरेगा।”