82,490 रुपये में E-Luna Prime लॉन्च, 10 पैसे में 1 किलोमीटर, अब पेट्रोल नहीं, करंट से दौड़ेगी

नई दिल्ली: Kinetic Green ने इंडिया में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल E-Luna Prime लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹82,490 रखी गई है। यह दो वेरिएंट में आएगी, जिनकी रेंज 110 किमी और 140 किमी है। इस मोटरसाइकिल को इस तरह बनाया गया है कि यह शहर और गांव दोनों जगह के राइडर्स के लिए आरामदायक और उपयोगी साबित हो।

इसमें मजबूत 16-इंच अलॉय व्हील्स, डिजिटल मीटर, चमकदार LED हेडलैम्प, आरामदायक सीट और सामान रखने की जगह दी गई है। Luna Prime एक पर्सनल बाइक ही नहीं है, बल्कि इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि लोग इसे कमर्शियल कामों में भी इस्तेमाल कर सकें। छोटे दुकानदार इसे सामान लाने-ले जाने में उपयोग कर सकते हैं। ग्रामीण इलाकों में लोग इससे खेती-बाड़ी से जुड़ा सामान ढो सकते हैं। डिलिवरी बॉय या छोटे बिज़नेस इसे कार्गो/डिलीवरी व्हीकल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।E-Luna Prime एक किफायती, बहुउपयोगी और शहरी व ग्रामीण ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है।

कंपनी का दावा है कि इसकी कुल ओनरशिप कॉस्ट सिर्फ ₹2,500 महीने है (EMI और रनिंग कॉस्ट समेत), जबकि पेट्रोल मोटरसाइकिल्स पर यह खर्च लगभग 7,500 रुपये आता है। सिर्फ 10 पैसे प्रति किमी की रनिंग कॉस्ट पर चलने वाली यह बाइक ग्राहकों को सालाना करीब 60,000 रुपये की बचत करा सकती है। कंपनी ने बताया कि अब तक E-Luna सीरीज़ की 25,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। E-Luna Prime के जरिए Kinetic Green देश के मास कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में उतर रही है और इसे 100cc–110cc पेट्रोल बाइक्स के किफायती विकल्प के तौर पर पेश कर रही है।

E-Luna Prime को देशभर में कंपनी के 300 से ज्यादा डीलरशिप नेटवर्क के जरिए 6 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि Kinetic Green ने हाल ही में $25 मिलियन (करीब ₹210 करोड़) की फंडिंग UK-आधारित Greater Pacific Capital से जुटाई है और साथ ही Tonino Lamborghini के साथ इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट और लाइफस्टाइल व्हीकल बनाने के लिए जॉइंट वेंचर किया है।