इंडिया में EV की हवा तेज : जून में 1 लाख से ज्यादा ई-स्कूटर्स और बाइक्स बिकीं

नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रफ्तार अब सिर्फ चार्जर तक सीमित नहीं, बल्कि सीधा मार्केट की नसों में दौड़ रही है। जून 2025 में चाहे Two-wheeler हों, Three-wheeler हों या फिर कमर्शियल गाड़ियां, हर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने अपनी मौजूदगी का डंका बजा दिया है। जून 2025 में एक लाख से ज्यादा ई-स्कूटर और बाइक की बिक्री हुई।

बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बाइक्स का जलवा कायम है। TVS ने जून में 25,300 इलेक्ट्रिक Two-wheeler बेचे, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 80% ज्यादा हैं। Bajaj ने तो पिछले साल के मुकाबले 150% से ज्यादा ग्रोथ दर्ज की और 23,032 गाड़ियां बेच दीं। Ola की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई, लेकिन Ather और Hero MotoCorp ने जबरदस्त छलांग लगाई। Ather ने 133% की ग्रोथ के साथ जून में 14,526 यूनिट्स बेचे, वहीं Hero ने 148% से ज्यादा की बढ़त पकड़ी।

Mahindra का नाम Three-wheeler की बिक्री में पहले नंबर पर आता है। Mahindra ने 7,300 से ज्यादा इलेक्ट्रिक Three-wheeler की बिक्री की। Bajaj ने भी 6,478 यूनिट्स बेचकर अपनी मौजूदगी और मजबूत की। TVS ने सिर्फ 20 यूनिट से उछलकर इस जून में 1,655 Three-wheeler बेच दिए। पूरे सेगमेंट में 60,000 से ज्यादा थ्री व्हीलर्स की बिक्री हुई।

कमर्शियल व्हीकल्स में Tata Motors ने एक बार फिर सबसे ज्यादा 309 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप पोजिशन बनाई। Mahindra Last Mile Mobility ने भी 170 यूनिट्स की बिक्री कर ली। Pinnacle Mobility ने मई में जहां सिर्फ 33 गाडियां बेची थी। जून में कंपनी ने 114 गाड़ियां बेच डालीं । VE Commercial, Olectra, JBM जैसे नामों ने भी जून में शानदार ग्रोथ दर्ज की। कुल मिलाकर कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 1,000 यूनिट्स के पार पहुंच गई।

जून 2025 में टू-व्हीलर EV का हिस्सा बढ़कर 7.3% हो गया, जबकि 3W में 60.2% और कमर्शियल सेगमेंट में 1.56% हिस्सेदारी दर्ज की गई। ईवी भारत की सड़कों पर एक तेज़ी से बढ़ता ट्रेंड है। अब बैटरी से चलने वाली गाड़ियों में सिर्फ चार्ज नहीं, लोगों का भरोसा भी कूट-कूट कर भरा है।