नई दिल्ली: लाइट ईवी पावरट्रेन टेक्नोलॉजी में तेजी से उभर रही कंपनी Ergon Labs ने भारत के सबसे तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं में से एक Omega Seiki Private Limited (OSPL) के साथ एक स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का ऐलान किया है।
इस पार्टनरशिप के तहत OSPL अपने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स में एर्गन के एकदम नए इंटीग्रेटेड पावर कन्वर्टर (आईपीसी) को इंटीग्रेट करने वाली पहली कंपनी बनेगी, जिसकी शुरुआत एल5 सेगमेंट से होगी। इस पार्टनरशिप को और भी मजबूत करते हुए OSPL अपने आने वाले मॉडल्स को पावर देने के लिए Ergon की आईपीसी टेक्नोलॉजी के लिए पूरे 50 करोड़ रुपये का ऑर्डर दे दिया है।
आईपीसी एक ऐसा गेम-चेंजिंग कंपोनेंट है जो ऑन-बोर्ड चार्जर और मोटर कंट्रोलर को एक छोटे से यूनिट में कंबाइन करता है। यह इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स को देगा बेमिसाल परफॉर्मेंस, जबर्दस्त विश्वसनीयता और सुपर-फास्ट चार्जिंग। इस साझेदारी में OSPL के फाउंडर और चेयरमैन उदय नारंग ने Ergon Labs में एक स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट भी किया है। डील के तहत नारंग एर्गन के एडवाइजरी बोर्ड में भी शामिल होंगे।
इंडस्ट्री में पहली बार ये इनोवेशन करेंगे कमाल :
Ergon का आईपीसी व्हीकल ऑपरेटर्स और फ्लीट ओनर्स के लिए लेकर आएगा जबर्दस्त फायदे, जैसे:
30% (17 डिग्री) ग्रेडेबिलिटी : इंडस्ट्री स्टैंडर्ड 1 मिनट के मुकाबले 3-5 मिनट तक पीक टॉर्क ऑपरेशन, यानी अब चढ़ाई भी होगी आसान।
50% तेज चार्जिंग : किसी भी नॉर्मल 15A सॉकेट से सिर्फ एक घंटे से भी कम समय में 50 किमी से ज्यादा की रेंज, चार्जिंग की टेंशन खत्म।
30% कम सिस्टम कॉस्ट : ट्रेडिशनल अलग-अलग ऑन-बोर्ड चार्जर और मोटर कंट्रोलर्स के मुकाबले जेब पर भी पड़ेगा हल्का।
वायरिंग हार्नेस की जटिलता में जबर्दस्त कमी और व्हीकल एफिशिएंसी में सुधार।
इस टेक्नोलॉजी का 50,000 km से ज्यादा का ऑन-रोड टेस्ट और प्री-कंप्लायंस सर्टिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो चुका है, और अगले महीने तक फुल सर्टिफिकेशन मिलने की उम्मीद है!
रणनीतिक रोडमैप और मार्केट पर असर :
कंपनी का प्लान है कि FY26 में पूरे इंडिया में 2,000 यूनिट्स की पहली कमर्शियल डिप्लॉयमेंट की जाए, जिसकी शुरुआत L5 पैसेंजर सेगमेंट से होगी – रैपिडो, ओला और उबर जैसे एग्रीगेटर्स का तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट और मेट्रो शहरों और रीजनल सेंटर्स में इसका दबदबा बढ़ रहा है। OSPL का Ergon की IPC टेक्नोलॉजी के लिए 50 करोड़ रुपये का ऑर्डर इस इंटीग्रेटेड पावरट्रेन सॉल्यूशन पर मार्केट के भरोसे को दिखाता है और दोनों कंपनियों को ईवी थ्री-व्हीलर स्पेस में हाई परफॉर्मेंस, ज्यादा विश्वसनीयता और कम ओनरशिप कॉस्ट की बढ़ती डिमांड को पूरा करने की मजबूत पोजीशन में रखता है।
इतना ही नहीं, दोनों कंपनियां मिलकर एक हाई-परफॉर्मेंस L5 कार्गो इलेक्ट्रिक व्हीकल भी डेवलप कर रही हैं, जो 500 किलोग्राम से ज्यादा का पेलोड उठा सकेगा और अपनी कैटेगरी में बेस्ट 30% ग्रेडेबिलिटी देगा। इनका टारगेट है केरल और नॉर्थ-ईस्ट जैसे मार्केट्स में डीजल व्हीकल्स को रिप्लेस करना।
भविष्य के लिए एक जैसा विजन :
Ergon Labs के CEO अश्विन रामानुजम ने कहा, “OSPL के साथ यह पार्टनरशिप, लाइट ईवी पावरट्रेन में सक्सेसफुल इनोवेशन को मार्केट में लाने के Ergon के मिशन में एक बहुत बड़ा माइलस्टोन है। OSM के व्हीकल्स में ग्रेडेबिलिटी, पेलोड कैपेसिटी और चार्जिंग रिलायबिलिटी में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा और यह सब हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों लेवल पर डीप कंपोनेंट इंटीग्रेशन से पॉसिबल होगा। यह मोमेंट हमारी इंजीनियरिंग टीम के तीन सालों के अथक प्रोडक्ट डेवलपमेंट का नतीजा है।”
OSPL के फाउंडर और चेयरमैन उदय नारंग ने कहा, “ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट्स में तीन दशकों से ज्यादा के वेंचर इन्वेस्टमेंट के बाद मैं इंजीनियरिंग-बेस्ड इनोवेशन के जरिए एनवायरमेंट और इकोनॉमिक इम्पैक्ट को आगे बढ़ाने के मिशन के साथ इंडिया लौटा हूं। OSPL का जन्म इसी विजन के साथ हुआ था। Ergon में मेरा इन्वेस्टमेंट इसी कमिटमेंट की कंटिन्यूएशन है। अश्विन के साथ मेरी पहली बातचीत से लेकर उनकी टेक्नोलॉजी के परफॉर्मेंस को खुद देखने तक यह साफ था कि Ergon India के ईवी इकोसिस्टम में वर्ल्ड-क्लास इंजीनियरिंग लेकर आ रहा है। मैं इस एक्सेप्शनल टीम के साथ पार्टनरशिप करने और उनके सक्सेसफुल प्रोडक्ट को मार्केट में लाने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।”