सिर्फ 2.1 सेकंड में उड़ान: Ola ने शुरू की 4680 Bharat Cell से पावर्ड स्कूटर की डिलीवरी

बेंगलुरु: इंडिया की अग्रणी ईवी निर्माता Ola Electric ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अपनी नई S1 Pro+ (5.2kWh) इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। यह स्कूटर देश में बनी 4680 Bharat Cell बैटरी से पावर लेती है, जो भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर है।

Ola Electric के अनुसार, S1 Pro+ (5.2kWh) कंपनी का पहला ऐसा प्रॉडक्ट है जिसमें पूरी तरह से इन-हाउस विकसित और निर्मित बैटरी सेल का इस्तेमाल हुआ है। यह न सिर्फ परफॉर्मेंस और रेंज में शानदार है, बल्कि सुरक्षा और टिकाऊपन के मामले में भी नया मानक तय करती है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, “4680 Bharat Cell powered वाहनों की डिलीवरी शुरू करना केवल एक उत्पाद लॉन्च नहीं, बल्कि भारत की तकनीकी स्वतंत्रता की घोषणा है। भारत भविष्य की ऊर्जा और मोबिलिटी का नेतृत्व करेगा।”

Ola के अनुसार, यह स्कूटर अब तक का सबसे पावरफुल मॉडल है। इसमें 13 kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो सिर्फ 2.1 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी ने चार राइडिंग मोड्स, Hyper, Sport, Normal और Eco दिए हैं, जिससे राइडर को अपनी जरूरत के अनुसार अनुभव चुनने की सुविधा मिलती है। रेंज के मामले में यह स्कूटर भी कमाल का है। Ola का दावा है कि S1 Pro+ (5.2kWh) एक बार चार्ज होने पर 320 किमी (IDC मोड) तक की दूरी तय कर सकती है। इसमें डुअल ABS, फ्रंट-रीयर डिस्क ब्रेक्स, दो-टोन सीट, एल्यूमिनियम ग्रैब हैंडल और 6 नए कलर विकल्प जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

S1 Pro+ (5.2kWh) की कीमत 1.90 लाख रुपये रखी गई है। यह कंपनी की Future factory, तमिलनाडु में बनाई जा रही है। Ola Electric का कहना है कि वह भारत की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जो सेल से लेकर स्कूटर तक पूरा उत्पादन खुद करती है। इस लॉन्चिंग के साथ Ola Electric ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सिर्फ ईवी नहीं बना रही, बल्कि भारत को “ऊर्जा उपभोक्ता” से “ऊर्जा निर्माता” बनाने के मिशन पर है।