Glanza से HyCross तक मचा तहलका, जुलाई में बिकीं Toyota की 32,575 कारें

नई दिल्ली: Toyota Kirloskar Motor ने जुलाई 2025 में भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी पकड़ और मज़बूत करते हुए 32,575 कारों की दमदार बिक्री दर्ज की। 29,159 गाड़ियां घरेलू मार्केट में बिकीं, जबकि 3,416 कारें एक्सपोर्ट की गईं। अगर साल दर साल तुलना करें, तो कंपनी ने जुलाई 2024 के मुकाबले 3% की ग्रोथ दर्ज की है।

अप्रैल से जुलाई 2025 तक कंपनी ने कुल 1,19,632 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की इसी अवधि से 14% ज्यादा है। जनवरी से जुलाई के दौरान भी कंपनी की ग्रोथ 14% रही, जिसमें 2,07,460 कारें ग्राहकों को बेची गई। सात महीने में कंपनी ने 2 लाख से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की। TKM के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, सर्विस, यूज़्ड कार बिज़नेस) वरिंदर वाधवा ने कहा: “हम जुलाई में 3% की ग्रोथ दर्ज कर खुश हैं। यह हमारे ग्राहकों के भरोसे और हमारी क्वालिटी, वैल्यू व सर्विस की प्रतिबद्धता का नतीजा है। हम आने वाले महीनों में और भी ज़्यादा की उम्मीद कर रहे हैं।”

जुलाई में Glanza और Urban Cruiser Hyryder के Prestige Limited Editions को लोगों से शानदार रिस्पॉन्स मिला। Innova HyCross को Bharat NCAP से वयस्क और बच्चों दोनों के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली । Toyota Glanza के सभी वेरिएंट्स में अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। अब हर राइड पहले से भी ज़्यादा सुरक्षित। कर्नाटक के बिदादी में स्थित दो प्लांट्स से Toyota भारत को मजबूत बना रही है। अब तक यहां से Innova HyCross, Fortuner, Legender, Camry Hybrid, Hilux जैसी गाड़ियां निकली हैं। प्लांट की निर्माण क्षमता साल भर में 3.42 लाख यूनिट्स के उत्पादन की है। इसमें 6,500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।