नई दिल्ली : बजट स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी ब्रांड itel ने आज अपना नया स्मार्टफोन itel A90 लॉन्च कर दिया है। दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन से लैस यह स्मार्टफोन सिर्फ कीमत में किफायती है लेकिन तकनीक के मामले में कई ऊंचे दर्जे के फोन को चुनौती देता है।
itel A90 की सबसे बड़ी खासियत इसका Aivana 2.0 एआई असिस्टेंट है, जो न केवल स्मार्ट तरीके से फोन ऑपरेट करता है बल्कि यूज़र की ज़रूरतों को खुद समझकर काम करता है। यह सुविधा अब तक 7,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन में शायद ही कभी देखने को मिली हो। IP54 रेटिंग के साथ यह फोन पानी और धूल से काफी हद तक सुरक्षित रहता है। 13MP का प्रीमियम कैमरा डेको, शानदार फोटो क्वॉलिटी के साथ रोज़मर्रा के लम्हों को सोशल मीडिया पर शेयर करने लायक बनाता है। इसमें 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है।
DTS साउंड टेक्नोलॉजी से लैस होने के चलते इसके ऑडियो में भी काफी दम है। फोन में 5000mAh की बैटरी, 15W चार्जिंग सपोर्ट और Android 14 Go का सपोर्ट दिया गया है।13MP रियर + 8MP फ्रंट कैमरा – हर क्लिक में शानदार क्लैरिटी और कलर। 4GB RAM के साथ 8GB तक वर्चुअल RAM सपोर्ट है। डायनामिक बार + Always-on डिस्प्ले से नोटिफिकेशन्स पर हरदम नज़र रहती है। 6,499 से शुरू कीमत में दो वैरिएंट – 64GB और 128GB स्टोरेज मिलती है। 100 दिन की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलता है।
Aivana 2.0 सिर्फ एक वॉयस असिस्टेंट नहीं, बल्कि एक स्मार्ट सहयोगी है जो दस्तावेज़ों से जानकारी निकाल सकता है। गैलरी की तस्वीरों को समझा सकता है। वट्सऐप कॉल कर सकता है, गणित के सवालों को हल कर सकता है। A90 अब आपके रोज़मर्रा के कामों में तकनीक का सहारा नहीं, तकनीक की समझ भी बन जाएगा।