MAKE IN INDIA का ग्लोबल धमाका : Kinetic की फैक्ट्री में रोबोट्स बनाएंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर

पुणे: इंडिया की दिग्गज ऑटो कंपनी Kinetic India की शाखा Kinetic Engineering Ltd. ने अहमदनगर (अहिल्या नगर) प्लांट में एडवांस्ड रोबोटिक चेसिस लाइन का उद्घाटन किया है। अब कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Kinetic DX EV का चेसिस (गाड़ी का फ्रेम) बनाने के लिए इंसानों की जगह रोबोट और हाई-टेक मशीनों का इस्तेमाल करेगी। काम तेज़ और लगातार मशीनों से होगा। स्कूटर के पार्ट्स ज्यादा सही और क्वालिटी में बेहतर बनेंगे।

kinetic की नई रोबोटिक चेसिस लाइन में कई हाई-टेक सिस्टम शामिल हैं। रोबोटिक वेल्डिंग सिस्टम में अब स्कूटर के चेसिस (ढांचा/फ्रेम) को जोड़ने का काम इंसानों की जगह रोबोट करेंगे। क्लैम्पिंग ऑटो फिक्स्चर फ्रेम को सही पोज़िशन में पकड़कर रखता है । एक अलग सेक्शन डेडिकेटेड सेल फॉर स्कूटर फ्रेमिंग के लिए है, जिससे काम और भी तेज़ होता है। इससे पार्ट्स बिल्कुल सही एंगल और माप में जुड़ते हैं। कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ती है और काम फास्ट होता है। ग़लती की संभावना बेहद कम हो जाती है। इस अपग्रेड से Kinetic के इलेक्ट्रिक स्कूटर अब ज्यादा मजबूत, भरोसेमंद और क्वालिटी में प्रीमियम होंगे।

एन्हांस्ड बॉडी पैनल लाइन में मेटल पार्ट्स बनाने के लिए नई मशीनें (हाइड्रॉलिक और मैकेनिकल प्रेस) और वेल्डिंग गन लगाई गई हैं। पैनल (जैसे बॉडी कवर) अब सटीक आकार और मजबूत क्वालिटी में तैयार होंगे। स्कूटर पर पेंट करने से पहले बॉडी को 7-टैंक प्रोसेस से साफ किया जाता है। CED (Cathodic Electro Deposition) कोटिंग बॉडी को जंग से बचाती है। मेटैलिक फिनिश से पेंट दिखने में भी प्रीमियम लगता है और लंबे समय तक टिकता है।

कंपनी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजिंक्य फिरोदिया ने कहा: “मैन्युफैक्चरिंग का भविष्य उन्हीं कंपनियों का है, जो अपने प्रोसेस में ऑटोमेशन, प्रिसिजन और सस्टेनेबिलिटी का संतुलित मेल कर पाएंगी। Kinetic Engineering Ltd. के कस्टमर्स की लिस्ट में Renault, American Axle, Tata Motors, Mahindra & Mahindra, Ashok Leyland, Magna Powertrain, Sonalika Tractors, Carraro Products जैसी दिग्गज कंपनियाँ शामिल हैं। कंपनी का स्टॉक BSE (कोड: 500240) पर लिस्टेड है।