Samsung AI TV पर आएंगी Google Photos, टीवी की बिग स्क्रीन पर निकलेगी यादों की बारात

नई दिल्ली: Samsung Electronics अपने AI टीवी लाइनअप में Google Photos को लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे यूज़र्स अपनी ज़िंदगी की खूबसूरत यादों को बड़ी स्क्रीन पर देख सकेंगे।

Samsung का मकसद परिवार के यादगार पलों को संजोना है। जो तस्वीरें और वीडियो लोग अपने मोबाइल फोन में रखते हैं, वे अब केवल छोटे स्क्रीन तक सीमित नहीं रहेंगी। परिवार से जुड़े यादगार पल अब सीधे सैमसंग टीवी की बड़ी स्क्रीन पर फिल्म जैसे शानदार अंदाज़ में दिखाई देंगी। फैमिली ट्रिप, जन्मदिन, शादी, बच्चों की पुरानी यादें या रोज़मर्रा के छोटे-छोटे खूबसूरत पल, सब कुछ लिविंग रूम में पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा और महसूस किया जा सकेगा।

Google Photos पहले से ही मोबाइल में तस्वीरों और विडियो को सुरक्षित रखने, पहचानने और शेयर करने के लिए इस्तेमाल होता है। अब टीवी खुद ही तस्वीरों को लोगों, जगहों और खास मौकों के हिसाब से दिखाएगा। यूज़र को कुछ ढूंढने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। सैमसंग की Vision AI तकनीक यह समझेगी कि किस समय कौन-सी तस्वीर दिखानी है। Daily+ और Daily Board जैसे फीचर्स से टीवी आपकी पसंदीदा यादों को अपने आप सामने ले आएगा। इसे चलाना बेहद आसान होगा। सिर्फ Google अकाउंट से लॉग-इन करना होगा और आपकी सारी यादें तुरंत टीवी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगी।

Samsung और Google Photos मिलकर टीवी के लिए तीन खास नए फीचर्स तैयार कर रहे हैं। इनमें से पहला फीचर ‘Memories’ होगा। 2026 में ‘Create with AI’ फीचर लॉन्च होगा। इसमें Google DeepMind की AI तकनीक की मदद से यूज़र अपनी तस्वीरों को नए और मज़ेदार रूप में बदल सकेंगे। तीसरा फीचर ‘Personalized Results’ यूज़र को अपनी पसंद के हिसाब से यादें देखने की सुविधा देगा। अगर कोई व्यक्ति समुद्र, पहाड़, पेरिस यात्रा या हाइकिंग से जुड़ी तस्वीरें देखना चाहता है, तो टीवी खुद ही उन्हीं तस्वीरों को चुनकर स्लाइडशो के रूप में दिखा देगा। सैमसंग और Google की साझेदारी से टीवी अब केवल फिल्म या चैनल देखने का साधन नहीं रहेगा, बल्कि यादों को ज़िंदा करने वाला कैनवास बन जाएगा, जहां हर तस्वीर एक कहानी सुनाएगी और हर पल फिर से महसूस किया जा सकेगा।