नई दिल्ली: Hero MotoCorp और Harley-Davidson ने इंडिया में अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल रेंज को और मजबूत करते हुए H-D X440 T को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में अपने सबसे शानदार और महंगे फ्लैगशिप CVO मॉडल—Street Glide और Road Glide—लॉन्च कर दिए हैं। ये Harley की टूरिंग बाइक्स का टॉप लेवल हैं। लंबी दूरी की डीलक्स राइडिंग के लिए कंपनी की सबसे प्रीमियम बाइक्स हैं।

2023 में लॉन्च हुई X440 की सफलता ने इंडिया में Harley-Davidson के लिए दरवाज़े बड़े स्तर पर खोले थे। कंपनी ने अब X440 T को पेश कर ब्रैंड ने साफ कर दिया है कि अगला फेज टेक्नोलॉजी और स्पोर्ट-ओरिएंटेड डिजाइन पर फोकस करेगा। इस नए मॉडल में Ride-by-Wire, Switchable Traction Control, Switchable ABS (rear) और दो राइड मोड—Road और Rain शामिल हैं। बाइक का रियर सब-फ्रेम और टेल सेक्शन पूरी तरह नया है, जिससे पिलियन कम्फर्ट भी बेहतर हुआ है। सेगमेंट का पहला Panic Braking Alert भी इसमें दिया गया है । इसकी बुकिंग 7 दिसंबर 2025 से शुरू होगी।

नए दौर के राइडर्स से जुड़ाव बढ़ाने के लिए Harley-Davidson India ने अभिनेता अहान पांडे को अपना ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त किया है। ‘Saiyaara’ की सफलता के बाद उनकी युवा पहचान और स्वतंत्र छवि ब्रैंड के नए फेज से मेल खाती है। Harley Davidson X440T X440 T की कीमत 2,79,500 रुपये, X440 S की कीमत 2,54,900 और X440 Vivid की कीमत 2,34,500 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। CVO Road Glide की कीमत 67,36,720 रुपये है। CVO Street Glide की कीमत 63,03,142 रुपये रखी गई है।

Harley-Davidson की क्रूज़र और टूरिंग लाइन-अप में Nightster 14.53 लाख रुपये, Nightster Special 15.37 लाख रुपये, Sportster S 18.04 लाख रुपये, Street Bob 20.22 लाख रुपये और Heritage Classic 25.70 लाख रुपये में उपलब्ध है। एडवेंचर सेगमेंट की Pan America 1250 Special 27.15 लाख रुपये में आती है, जबकि आइकॉनिक Fat Boy 28.02 लाख रुपये और पावरफुल Breakout ₹34.35 लाख पर खरीदी जा सकती है। हाई-एंड टूरिंग सेगमेंट में Street Glide 42.49 लाख रुपये और Road Glide 45.74 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं।
