HERO ने बनाया धमाकेदार रिकॉर्ड, बेच डालीं 12.50 करोड़ बाइक

नई दिल्ली: 1984 में हीरो होंडा के रूप में शुरुआत करने वाली इस कंपनी ने सिर्फ 41 सालों में 125 मिलियन यूनिट्स के प्रॉडक्शन और बिक्री का रिकॉर्ड कायम कर दिया है। कंपनी ने अपनी तीन पॉपुलर बाइक्स स्प्लेंडर+ (Splendor+), पैशन+ (Passion+) और विडा VX2 (Vida VX2) के स्पेशल 125 मिलियन एडिशन लॉन्च किए हैं। हीरो स्प्लेंडर+ (Splendor+) और पैशन+ (Passion+) भारत के लाखों परिवारों की भरोसेमंद बाइक हैं, जबकि Vida VX2 कंपनी की ईवी क्रांति की निशानी है।

Hero की शुरुआत 1984 में Hero Honda Motors के तौर पर हुई थी और 1985 में कंपनी ने अपनी पहली बाइक CD100 बाजार में उतारी। इसके बाद 1994 में देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक Splendor लॉन्च हुई और उसी साल कंपनी ने 10 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन माइलस्टोन हासिल किया। 2001 में Passion ब्रांड की एंट्री हुई। 2005 में कंपनी ने स्कूटर सेगमेंट में कदम रखते हुए Pleasure लॉन्च किया।

2009 तक आते-आते Hero Honda ने 2.5 करोड़ यूनिट्स का आंकड़ा छू लिया और 2011 में कंपनी का नाम बदलकर Hero MotoCorp हो गया। इसके बाद माइलस्टोन का सिलसिला और तेज़ हुआ – 2015 में 5 करोड़ यूनिट्स, 2017 में 7.5 करोड़ यूनिट्स और 2021 में कंपनी ने 10 करोड़ यूनिट्स का रिकॉर्ड बना लिया। 2020 में Harley-Davidson के साथ पार्टनरशिप ने Hero को नई पहचान दी और अब 2025 में कंपनी ने 12.5 करोड़ यूनिट्स का माइलस्टोन छू लिया है।

Splendor+ और Passion+ में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। दोनों 100cc बाइक्स पहले जैसे ही इंजन और परफॉर्मेंस के साथ आती हैं, लेकिन इनमें नया Grey कलर (जो Nardo Grey जैसा लगता है), Black-Brown-Gold शेड्स में नए ग्राफिक्स और फ्यूल टैंक पर खास 125M 3D प्लाक दिया गया है। वहीं Vida VX2 125 Million Edition में कलर ऑप्शन पहले जैसे ही रखे गए हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि फ्रंट एप्रन पर नया 125M 3D प्लाक दिया गया है, जो इसे लिमिटेड एडिशन की पहचान देता है।