Hero Xtreme 125R Review: 125 सीसी सेगमेंट मोटरसाइकल का गेम बदलने का दम, स्पोर्टी लुक चुरा लेगा दिल

Hero Xtreme 125R Review: भारतीय बाजार में 125 सीसी सेगमेंट में एक से बड़े एक प्लेयर हैं और इसमें हीरो मोटोकॉर्प ने एक्स्ट्रीम 125आर जैसी नई मोटरसाइकल के जरिये अपनी स्थिति और मजबूत करने की कोशिश की है। दरअसल, सारा खेल अब किफायती बाइक में अच्छे लुक और फीचर्स का है, ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प ने एक्स्ट्रीम 125आर के जरिये ग्लैमर और पैशन के साथ ही सुपर स्प्लेंडर जैसी बाइक के बाद अपना क्लास और ऊपर किया है, जहां स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट फीचर्स का दम दिख रहा है। एक्स्ट्रीम 125आर जब चलती है तो लोग इसे देखने हैं कि यार ये 125 सीसी की कौन सी नई बाइक आ गई है। साथ ही इसका राइडिंग एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा है।

बीते दिनों हमें एक हफ्ते तक हीरो एक्स्ट्रीम 125आर को चलाने का मौका मिला और इस दौरान इसके लुक और फीचर्स के साथ ही इंजन और पावर के साथ ही परफॉर्मेंस, राइडिंग कंफर्ट समेत उन तमाम बातों का जानने-समझने का मौका मिला, जिसके बारे में ज्यादातर लोग जानना-समझना चाहते हैं। तो चलिए, आज हम आपको रिव्यू आर्टिकल में हीरो एक्सट्रीम 125आर के बारे में सारी बातें विस्तार से बताने वाले हैं।