नई दिल्ली : टू-व्हीलर बनाने वाली वर्ल्ड की सबसे बड़ी कंपनी Hero MotoCorp ने जून 2025 में कुल 5,53,963 मोटरसाइकिल और स्कूटर डिलीवर किए। ये आंकड़ा जून 2024 की तुलना में 10% ज्यादा है। इस जून में हर 5 सेकंड में एक हीरो बाइक बिकी। VAHAN पोर्टल के मुताबिक कंपनी ने जून में 3.94 लाख टू-व्हीलर रजिस्ट्रेशन भी दर्ज किए। देशभर में हीरो की गाड़ियों की अच्छी डिमांड बनी हुई है, चाहे शहर हों या गांव। मानसून की अच्छी शुरुआत और मजबूत इकोनॉमी से आने वाले त्योहारी सीजन में बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है।
Hero की इलेक्ट्रिक ब्रांड VIDA ने जून में 7,178 यूनिट्स की डिलीवरी की और 7,665 गाड़ियां रजिस्टर हुईं। VIDA ने हाल ही में VX2 नाम से एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने “बदलते इंडिया का स्कूटर” कहा है। इसमें ‘Battery-as-a-Service’ (BaaS) फीचर दिया गया है, जिसमें ग्राहक “Pay per km” के हिसाब से बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। बिना एकमुश्त भारी खर्च के EV खरीदने की सुविधा।
Hero ने जून 2025 में 28,827 गाड़ियों का निर्यात किया, जो जून 2024 में हुई 12,032 यूनिट्स के मुकाबले 2 गुना से ज्यादा है।
Hero और Harley-Davidson ने मिलकर भारत में 2025 मॉडल्स की नई रेंज पेश की है। इसमें HD X440 की कीमत 2.39 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप मॉडल Road Glide की कीमत 42.30 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इस महीने कुल 5.54 लाख गाड़ियां (मोटरसाइकिल + स्कूटर) डिलीवर कीं, जो जून 2024 के मुकाबले 10% ज्यादा हैं। इनमें 5,12,658 मोटरसाइकिलें और 41,305 स्कूटर शामिल हैं। 5.25 लाख गाड़ियां भारत में ही बिकीं। घरेलू मार्केट में अब तक 13.02 लाख यूनिट्स बिकीं और एक्सपोर्ट में 64,413 गाड़ियां बाहर गईं।