नई दिल्ली : अब वो दिन गए जब QLED टीवी सिर्फ महंगे ब्रांड्स की चीज़ मानी जाती थी। अब Kodak ने QLED को ऐसा बजट फ्रेंडली बना दिया है कि आप भी सोचेंगे कि इतनी कम कीमत में इतनी तगड़ी पिक्चर क्वालिटी कैसे। Flipkart की GOAT Sale में 11 जुलाई से VIP और Plus मेंबर्स के लिए और 12 जुलाई से सभी के लिए Flipkart पर Kodak का नया QLED Special Edition सीरीज लॉन्च हो रहा है।
जो टेक्नोलॉजी अब तक सिर्फ प्रीमियम ब्रांड्स की शान थी, अब वही शानदार तकनीक से लबरेज सिनेमाहॉल जैसा शानदार अहसास आपको केवल 6,399 रुपये में मिलेगा। Kodak ने 24 इंच QLED टीवी की लॉन्चिंग में न सिर्फ बजट को ध्यान में रखा है, बल्कि क्वॉलिटी और अफॉर्डेबिलिटी को तराजू के एक ही पलड़े में रखा गया है।
QLED अब सिर्फ सपना नहीं Kodak की वजह से हकीकत बन चुका है। Kodak ने इस बार टीवी की दुनिया में सीधा मास्टरस्ट्रोक खेला है। अब आपको ज्यादा खर्च किए बिना ज़बरदस्त पिक्चर क्वालिटी वाला QLED डिस्प्ले मिलेगा। टीवी का बेज़ल-लेस डिजाइन ऐसा है कि दीवार पर लगते ही यह ऐसा लगेगा मानो कोई स्टाइलिश पेंटिंग टांगी गई हो। साउंड की बात करें तो 36W के स्पीकर से ऐसी शानदार आवाज आएगी कि आपको कोई गेम देखते हुए घर में बैठे-बैठे ही स्टेडियम वाली फील आगी। फिल्म देखते समय ऐसा लगेगा जैसे आप किसी पिक्चरहॉल में बैठे हो। JioCinema, YouTube, Prime Video, Zee5, Sony Liv जैसी सभी ऐप्स टीवी पर पहले ही मौजूद हैं। रिमोट में YouTube का सीधा बटन है। एक क्लिक में आप मनपसंद विडियो या म्यूजिक शुरू कर सकते हैं।
32 इंच वाला QLED TV 8,499 रुपये में मिल रहा है। 40 इंच वाला Full HD QLED 13,499 रुपये में मिलेगा 43, 50 और 65 इंच तक के Matrix QLED मॉडल्स पर भी भारी छूट है। अब तो यही लग रहा है — अगर अभी नहीं लिया, तो कब? कंपनी का साफ कहना है कि उनका मकसद क्वॉलिटी से सोई समझौता किए बिना हर घर तक प्रीमियम एंटरटेनमेंट पहुंचाना है। इस टीवी पर डील्स को देखकर लग रहा है कि Kodak वाकई इस मिशन में पूरे नंबरों से पास हो गया है!