गुरुग्राम : Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने अपनी प्रतिष्ठित और लक्ज़री टूरिंग की शानदार मिसाल बन चुकी बाइक Gold Wing Tour का गोल्डन जुबली मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। यह दमदार और प्रीमियम मोटरसाइकिल अब बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत गुरुग्राम में 39.90 लाख रखी गई है।
Honda Gold Wing Tour का यह स्पेशल एडिशन 1975 में भारत में शुरू हुई कंपनी की ऐतिहासिक यात्रा को सलाम करता है। HMSI के MD, प्रेसिडेंट और CEO सुश्री त्सुत्सुमु ओतानी ने कहा, “गोल्ड विंग टूर ने बीते पांच दशकों में लग्ज़री टूरिंग का नया मानक स्थापित किया है।” एचएसएमआई के सेल्स एंड मार्केटिंग विभाग के डायरेक्टर श्री योगेश माथुर ने कहा, “हम भारत में Gold Wing Tour का गोल्डन जुबली मॉडल लॉन्च कर बेहद उत्साहित हैं। इस बाइक की बुकिंग अब शुरू हो चुकी है। इसकी डिलीवरी भारत में जून 2025 से शुरू की जाएगी।”
इस मोटरसाइकिल में होंडा ने एक नया गोल्ड विंग 50th Anniversary बैज लगाया है, जिस पर लिखा है – ‘Since 1975’। बाइक ने 50 साल तक बाइक चलाने के शौकीन लोगों के दिल में अपनी खास जगह बनाई है। इसमें 1833cc का फ्लैट, 6-सिलिंडर इंजन, 93 kW की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) के साथ आता है । राइडिंग के दौरान कनेक्टिविटी और भी आसान हो जाती है। 7.0-इंच का TFT डिस्प्ले, नेविगेशन, ऑडियो और राइडिंग से जुड़ी तमाम जानकारी देता है। बाइक में बेस्ट ऑडियो सिस्टम, ब्लूटुथ कनेक्टिविटी, दो यूएसबी टाइप-सी पोटर्स और Tyre Pressure Monitoring System (TPMS)जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। बाइक में चार अलग-अलग राइडिंग मोड्स, टूर, स्पोटर्स, इकॉन और रेन मोड दिए गए हैं, जो बारिश या फिसलन वाली सड़कों पर ज़्यादा कंट्रोल देता है।
बाइक में एयरबैग, ड्यूल चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और Throttle-by-Wire सिस्टम जैसे फीचर्स सफर को और भी सुरक्षित बनाते हैं। गोल्डन जुबली मॉडल को रॉयल लुक देने के लिए इसे Bordeaux Red Metallic रंग में पेश किया गया है।