Honda ने खोला इंडिया का पहला EV Concept Store : 678 रुपये में ACTIVA e: की बैटरी सर्विस

बेंगलुरु : Honda ने बेंगलुरु के मशहूर मंट्री स्क्वेयर मॉल में अपना पहला EV Concept Store खोला है। अब यहां लोग सिर्फ गाड़ियां नहीं देखेंगे, बल्कि Honda की इलेक्ट्रिक तकनीक और इनोवेशन को खुद महसूस कर सकेंगे। बैटरी कैसे बदली जाती है, कैसे चार्जिंग होती है, और EV कैसे काम करता है। यहां आपको सिर्फ शोरूम नहीं, बल्कि छोटे इलेक्ट्रिक म्यूज़ियम या टेक्नोलॉजी एग्ज़ीबिशन का अनुभव मिलेगा। यहां सब कुछ देख भी सकते हैं और समझ भी सकते हैं,  ताकि जब आप EV खरीदें, तो पूरी जानकारी और भरोसे के साथ लें।

Honda ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर ACTIVA e: के लिए नया और बेहद सस्ता प्लान लॉन्च किया है। BaaS Lite Plan में अब आपको स्कूटर खरीदने के साथ बैटरी लेने की ज़रूरत नहीं। बस हर महीने 678  रुपये चुकाइए और बैटरी स्वैप करते रहिए। न तो चार्जिंग की टेंशन रहेगी, न ही बैटरी खराब होने की। इस मौके पर कंपनी ने अपनी लोकप्रिय स्कूटर ACTIVA e: के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन मॉडल – BaaS Lite Plan लॉन्च किया, जिसके तहत ग्राहक महज ₹678 प्रति माह देकर EV का उपयोग शुरू कर सकते हैं।

Honda का पहला EV Concept Store तकनीक और इनोवेशन का शानदार संगम है। यहां ग्राहक ACTIVA e: और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को नज़दीक से देख सकते हैं, वहीं Honda Power Pack Exchanger e: के ज़रिए बैटरी स्वैपिंग की लाइव डेमो भी मिलेगी। Safe Tech Zone में PMS मोटर, चार्जर, बैटरी और Mobile Power Pack जैसी टेक्नोलॉजी की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। बच्चों और परिवारों के लिए Kids Interaction Zone में खास एक्टिविटीज़ रखी गई है। स्टोर में Honda Jet, Moto Compacto और eGX Electric Go-Kart जैसे इनोवेटिव इंटरनैशनल प्रोडक्ट्स की झलक भी देखने को मिलेगी।

ACTIVA e: को दो 1.5kWh की स्वैपेबल बैटरियों के साथ लॉन्च किया गया है, जो एक बार चार्ज होने पर 102 किमी की रेंज देती है। कंपनी ने तीन सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किए हैं,  जहां Lite Plan (20kWh/माह) के लिए महज़ 678 रुपये हर महीने चुकाने होंगे, वहीं Basic Plan (35kWh) में 1,999 रुपये प्रति महीने और Advance Plan (87kWh) ₹3,599 प्रति महीने में उपलब्ध है।