नई दिल्ली: Maruti Suzuki India Limited की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक SUV e-VITARA की बिक्री 2026 से शुरू होगी, लेकिन लॉन्च से पहले ही इस कार ने भारत NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर ली है। इस इलेक्ट्रिक SUV को एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन—दोनों कैटिगरी में Bharat NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह उपलब्धि इसे भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक SUV बनाती है जिसे 5-स्टार Bharat NCAP रेटिंग मिली हो और जिसमें सभी वेरिएंट में 7 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हों।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने Maruti Suzuki को Bharat NCAP सर्टिफिकेट प्रदान किया। ‘मेड-इन-इंडिया, मेड-फॉर-द-वर्ल्ड’ e VITARA, Suzuki के बिल्कुल नए HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर बनी है। e-VITARA की बैटरियां दुनिया भर के ‘सैंड-टू-स्नो’ जैसे बेहद कठिन मौसम में टेस्ट की गई हैं। यह 60°C से लेकर –30°C तक के तापमान में भरोसेमंद परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन की गई हैं।
e-VITARA खुद खतरे को पहचान कर हादसों को रोकने की कोशिश करती है। Level-2 ADAS टेक्नोलॉजी से कार सामने चल रही गाड़ी से टक्कर के खतरे को पहले ही भांप लेती है। जरूरत पड़ने पर अपने आप ब्रेक लगा देती है। अगर ड्राइवर लेन से बाहर जाने लगे तो सिस्टम कार को सही दिशा में बनाए रखने में मदद करता है। क्रूज़ कंट्रोल ट्रैफिक में खुद स्पीड घटा-बढ़ा सकता है। मोड़ पर गाड़ी की रफ्तार कम कर देता है और अचानक सामने कुछ आ जाए तो पहले चेतावनी देता है। रात में चलाते समय हेडलाइट पीछे से आती गाड़ियों को पहचानकर अलर्ट करती है। दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों को बचाने के लिए इसमें 7 एयरबैग दिए गए हैं, जिनमें ड्राइवर का नी-एयरबैग भी शामिल है।
टक्कर होने पर Triggers के साथ मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग दूसरी टक्कर से बचाने में मदद करती है। चारों पहियों में डिस्क ब्रेक लगे हैं, जिससे ब्रेकिंग ज्यादा मजबूत होती है। सुरक्षा और सहूलियत के लिए 360-डिग्री कैमरा, आगे-पीछे पार्किंग सेंसर, बच्चों की सीट सुरक्षित लगाने के लिए ISOFIX सिस्टम, टायर का दबाव बताने वाला सेंसर और सभी यात्रियों के लिए सीट-बेल्ट प्रोटेक्शन दिया गया है। Maruti Suzuki के लिए Bharat NCAP की यह उपलब्धि Maruti Suzuki के लिए लगातार चौथी 5-स्टार रेटिंग है। इससे पहले All-New Dzire, Victoris और Invicto को भी 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।
