IQOO 15 नवंबर में इंडिया में लॉन्च होगा : 7000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग

नई दिल्ली: iQOO जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप फोन iQOO 15 इंडिया में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि फोन नवंबर 2025 में भारतीय बाजार में आएगा। इससे पहले इसे 20 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसकी लॉन्चिंग इसी के बाद तय की गई है। iQOO 15 में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा। यह अब तक का सबसे तेज़ और पावरफुल चिप माना जा रहा है। फोन में OriginOS 6 दिया जाएगा, जो Android 16 पर आधारित है। सॉफ्टवेयर और परफॉरमेंस दोनों ही लेवल पर यह फोन अपग्रेडेड होगा।

कंपनी ने इस फोन में एक नया Q3 गेमिंग चिप भी जोड़ा है, जिससे गेमिंग परफॉरमेंस और बेहतर होगी। फोन में 144fps तक 2K रिज़ॉल्यूशन गेमप्ले का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें 8K “Dome” कूलिंग सिस्टम होगा, जो पुराने iQOO 13 से करीब 47% बेहतर कूलिंग देगा। iQOO 15 में 6.85-इंच का 2K LTPO Samsung AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। इसकी ब्राइटनेस 6000 निट्स तक होगी और रिफ्रेश रेट 144Hz, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग बेहद स्मूद होगी। फोन में 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68/IP69 रेटिंग भी मिल सकती है, यानी यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा।

iQOO 15 में बड़ी 7000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है। चार्जिंग के लिए 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होगा।फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है —50MP मेन कैमरा 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम, 100x डिजिटल ज़ूम तक) 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
सेल्फी के लिए भी 50MP फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना हैय़। iQOO 15 की कीमत भारत में करीब ₹60,000 से शुरू हो सकती है। यह फोन भारत में नवंबर के तीसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकता है, ताकि यह OnePlus 15 के साथ मुकाबला कर सके, जो इसी समय आने वाला है। iQOO 15 में जबरदस्त प्रोसेसर, 2K डिस्प्ले, एडवांस गेमिंग फीचर्स और 7000mAh बैटरी के साथ यह फोन प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा धमाका कर सकता है।