शीघ्र आ रहा है iQOO Neo 10

The ultra-large vapor chamber of 6043 mm² backed by a stable processor helps iQOO Neo 10R in providing stable performance

नई दिल्ली: iQOO Neo 10 की लॉन्चिंग भारत में कंफर्म हो गई है। कंपनी ने अधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। Neo 10 सीरीज में आने वाला यह फोन iQOO Neo 10R के बाद अगला एडिशन होगा। इस फोन को कंपनी चीन में पिछले नवंबर में ही पेश कर चुकी है। अब यह भारत में लॉन्च हो रहा है।


iQOO Neo 10 के भारतीय वेरिएंट का कंपनी ने अमेजन पर फोन का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें इसके डिजाइन की एक झलक मिलती है। फोन में डुअल टोन डिजाइन दिया गया है जिसमें ब्राइट ऑरेंज और व्हाइट कलर का संगम दिखाई देता है। फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एक लाइट रिंग भी देखने को मिल सकती है।


iQOO Neo 10 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कंपनी ने टीजर पेज पर खुलासा किया है कि फोन में डुअल चिप देखने को मिलेगी। Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन के ग्लोबल वेरिएंट में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया गया है। जिसके साथ में 12GB तक रैम देखने को मिल सकती है। फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 15 OS के साथ आ सकता है।


फोन की समीक्षा करने वाली अन्य रिपोर्ट्स में कयास लगाया गया है कि यह 6.78 इंच के FHD+ डिस्प्ले से लैस हो सकता है जो कि एक AMOLED पैनल होगा। फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। कैमरा की बात करें। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर आ सकता है। फ्रंट में फोन 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से लैस हो सकता है। इस फोन में 7000mAh बैटरी देखने को मिल सकती है जिसके साथ में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आ सकता है।